———–

टर्मिनल की गिरी छत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मानसून की पहली ही बारिश ने राजधानी में कोहराम मचा दिया। तेज बारिश से शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 का फोर कोर्ट की शेड भरभराकर गिर गई। इसका लोहे का भारी ढांचा पिक व ड्राप के इंतजार में खड़ी कई कैब पर जा गिरा। इसकी चपेट में आने से चार कैब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। दर्दनाक हादसे में एक कैब चालक की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने राहत बचाव शुरू किया। क्रेन की मदद से बीम को उठाकर मृत कैब चालक को बाहर निकाला। वहीं, कैब से घायलों को निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान रमेश कुमार (45) के रूप में हुई है।

घटना के बाद टर्मिनल-1 पूरी तरह बंद किया गया। इससे करीब 190-200 हवाई सेवाएं बाधित हुईं। इनमें से ज्यादातर सेवाएं इंडिगो व स्पाईजेट की थी। दोनों ने अपने यात्रियों को उड़ान रद्द होने की वजह से किराया वापसी या अगले दिन उड़ान लेने का विकल्प दिया है। डायल का कहना है कि पूरी तरह जांच के बाद ही शनिवार टर्मिनल-1 से सेवाएं शुरू हो सकती हैं। पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर दिया है।

उधर, हादसे की सूचना पाकर मौके का मुआइना करने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 3-3 लाख रुपये देने की बात कही। उड्डयन मंत्री ने कहा कि हादसे को सरकार ने गंभीरता से लिया है। न केवल आईजीआई एयरपोर्ट की, बल्कि पूरे देश में जितने भी एयरपोर्ट हैं, हम उन सभी की फिर से जांच करेंगे। इससे भविष्य में इस तरह के हादसे को रोका जा सकेगा।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||