———–

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आमने सामने हैं. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम की नजर टी20 में दूसरी बार चैंपियन बनने पर है जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार ट्रॉफी उठाने की फिराक में है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस विश्व कप में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है जबकि साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम की अगुआई में पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. रोहित और विराट कोहली के लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. ऐसे में दोनों दिग्गज साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज फाइनल में बेजोड़ बल्लेबाजी करना चाहेंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)  के बीच अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इनमें से 14 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 6 मैचों में भिड़ी हैं जहां भारत को 4 में जीत मिली है वहीं साउथ अफ्रीका के नाम 2 जीत है. बारबाडोस में शनिवार को 46 प्रतिशत बारिश के चांस हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मैच के बीच में बारिश खलल डाल सकती है.

रोहित-विराट साथ मिलकर छोड़ेंगे युवराज को पीछे… फाइनल में उतरते ही नाम कर लेंगे बड़ा रिकॉर्ड, धोनी-सचिन भी नहीं कर सके ऐसा

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||