———–

demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बारापूला पर सोमवार शाम दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने चांदनी चौक स्थित कूचा महाजनी के एक ज्वेलर के कर्मचारी को गोली मारकर 20 लाख रुपये लूट लिए, लेकिन बदमाश एक करोड़ रुपये से भरे बैग को नहीं ले जा पाए। कर्मचारी स्कूटी पर सवार वसंत विहार में देने जा रहा था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस पूरी रकम को हवाला की बता रही है। वहीं, एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कर्मचारी कुलदीप की हालत गंभीर बनी हुई है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कूचा महाजनी के ज्वेलर निशांत ने 1.20 करोड़ रुपये वसंत विहार भेजे थे। कर्मचारी कुलदीप स्कूटी पर सवार होकर शाम करीब 7.30 बजे वसंत विहार में गोगिया को देने जा रहा था। सराय कालेखां की तरफ से जैसे ही कुलदीप बारापूला पर चढ़ा तो कुछ दूर जाकर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया।

बदमाशों ने 20 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया, लेकिन कुलदीप ने लूट का विरोध किया तो एक बदमाश ने उसे गोली मार दी जो पेट में लगी। इधर, वारदात होते ही निशांत मौके पर पहुंच गए और एक कर्रोड़ से भरे बैग को वसंत विहार भिजवा दिया। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर दी है। हालांकि, जिस जगह वारदात हुई, वहां निर्माण कार्य के कारण सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं।

पुलिस ने बरती लापरवाही, मौके से एक करोड़ रुपये ले गया ज्वेलर

वारदात की सूचना निशांत को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्कूटी से एक करोड़ रुपये से भरा बैग निकाला और वसंत विहार भिजवा दिया। ऐसे में पुलिस की लापरवाही सामने आई है कि क्राइम ऑफ सीन से किसी चीज को कैसे उठा लिया गया।

प्रगति मैदान की टनल में हुई लूट में निकली थी हवाला की रकम

पिछले वर्ष बदमाशों ने प्रगति मैदान की टनल में चांदनी चौक इलाके के कूचा महाजनी के व्यवसायी के कर्मचारी से दो लाख रुपये लूट लिए थे, लेकिन बाद में हवाला के 15 लाख रुपये लूटने का खुलासा हुआ था।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||