———–

महोबा में बैंक मैनेजर की काम करते समय मौत हो गई। वह कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक अचेत हो गए। दो मिनट के अंदर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साथी कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना 19 जून की है।

.

मामला महोबा के कबरई कस्बे स्थित HDFC बैंक की मेन ब्रांच का है। यहां राजेश कुमार शिंदे (38) रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। लैपटॉप पर काम करते-करते वह बेहोश हो गए। कुर्सी पर ही लुढ़क गए। बगल में बैठे कर्मचारी ने जैसे देखा, तुरंत बाकी लोगों को आवाज लगाकर बुलाया।

पहले तीन तस्वीरें देखिए

इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बैंक कर्मचारी लैपटॉप पर काम कर रहा है। अचानक से बेहोश होकर कुर्सी पर लुढ़क जाता है।

साथी कर्मचारी तुरंत राजेश कुमार के पास आते हैं। चेहरे पर पानी के छींटे मारते हैं।

साथी कर्मचारी तुरंत राजेश कुमार के पास आते हैं। चेहरे पर पानी के छींटे मारते हैं।

साथी कर्मचारी राजेश कुमार को जमीन पर लेटा कर सीपीआर देते हुए।

साथी कर्मचारी राजेश कुमार को जमीन पर लेटा कर सीपीआर देते हुए।

अचानक मौत से सदमे में साथी कर्मचारी
साथी कर्मचारी राजेश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बाकी बैंक कर्मी सदमें में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जो शख्स चंद मिनट पहले बातचीत कर रहा था, वो अचानक इस तरह से मर सकता है। राजेश कुमार शिंदे हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के कबीरनगर के रहने वाले थे।

यह फोटो एग्री रीजनल मैनेजर राजेश कुमार शिंदे को अस्पताल ले जाते समय की है।

यह फोटो एग्री रीजनल मैनेजर राजेश कुमार शिंदे को अस्पताल ले जाते समय की है।

कुर्सी पर बैठे-बैठे तोड़ दिया दम
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुर्सी पर बैठे-बैठे 38 वर्षीय राजेश शिंदे की हालत बिगड़ने लगती है। फिर वो बेहोश हो जाते हैं। उनकी गर्दन पीछे की तरफ लटक जाती है। साथ में बैठे अन्य कर्मचारी राजेश की बिगड़ती हालत देख दौड़ कर उनके पास आते हैं। एक कर्मचारी सीपीआर देने का प्रयास करता है।

साथी कर्मचारियों ने दिया सीपीआर
बैंक कर्मचारी राजेश को कुर्सी से उठाकर बैंक की गैलरी में लिटा देते हैं और लगातार उन्हें सीपीआर देते हैं। राजेश का शरीर धीरे-धीरे शांत होने लगता है, जिसके बाद कर्मचारी उन्हें उठाकर बाहर खड़ी कार में लिटाकर कबरई के अस्पताल ले जाते हैं। चेकअप के बाद डॉक्टर राजेश को मृत घोषित कर देते हैं।

डॉक्टर योगेन्द्र राजावत ने बताया कि राजेश कुमार नामक बैंक कर्मी को कबरई स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर कर महोबा जिला अस्पताल लाया गया। जांच करने पर उसे मृत पाया गया। मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में मोर्च्युरी में रखवा दिया गया है ।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||