———–

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : एएनआई

विस्तार


लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दिल्ली की जर्जर सड़कों की हालत सुधारने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके लिए व्यापक योजना तैयार की जा रही है। इस संबंध में विभाग की विशेष सचिव शशांक आला ने बीते शुक्रवार को सड़कों की मरम्मत को लेकर बैठक की है। इसमें इसी वर्ष 200 किलोमीटर से अधिक लंबी चिन्हित की गई सड़कों का काम अलग-अलग टाइमलाइन में पूरा किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी सड़कों को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है, जिन पर काफी समय से काम नहीं किया गया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सड़कों पर काम प्रायोरिटी-1 व प्रायोरिटी-2 में बांटकर किया जा रहा है। अभी प्रायोरिटी-1 की सड़कों का काम पूरा करने पर जोर है। इससे टूटी व ऊबड़-खाबड़ या कमजोर हो चुकी सड़कों की मरम्मत होगी। योजना के तहत फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान रोड मार्किंग व सड़कों की रेलिंग आदि का पेंट वर्क किया जाएगा। सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर हरियाली बढ़ाई जाएगी, साथ ही एलईडी लाइटें भी लगाई जाएंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले पीडब्ल्यूडी ने पूरे शहर में खराब स्थिति की सड़कों का मरम्मत करने की एक साथ योजना बनाई गई थी, लेकिन यह योजना लागू नहीं हो पाई। अब पीडब्ल्यूडी ने योजना में बदलाव किया है। इसमें काम का छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत कई सड़कों के मरम्मत के लिए टेंडर निकाला भी जा चुका है। कई सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।

इन सड़कों का होगा कायाकल्प

जेएलएन स्टेडियम-एम्स बारापुला एलिवेटेड रोड, मोदी मिल-चिराग दिल्ली आउटर रिंग रोड, मथुरा रोड, महरौली- महिपालपुर रोड, चर्च रोड आरके पुरम, नेल्सन मंडेला रोड, नोएडा लिंक रोड, चिराग दिल्ली-अफ्रीका एवेन्यू रोड, विकास मार्ग, दल्लूपुरा रोड व शाहदरा रोड, आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक-मधुबन चौक, घिटोरनी रोड-सीपीडब्ल्यूडी तक, राव लक्ष्मी चंद मार्ग, मुकरबा चौक-बुराड़ी फ्लाईओवर आउटर रिंग रोड, खेड़ा कलां-होलंबी कलां मार्ग, मेजर सुदेश गदोक मार्ग नजफगढ़ रोड, गुरु विरजानंद मार्ग, गुरु गोलवलकर मार्ग, मुंडका-टिकरी बार्डर रोहतक रोड, नांगलोई चौक-रिशाल गार्डेन नजफगढ़ नांगलोई रोड समेत कई सड़के शामिल हैं।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||