———–

हाइलाइट्सबीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान असम के रियान पराग पहली बार टीम इंडिया में

नई दिल्ली. आखिरकार रियान पराग को भारतीय क्रिकेट टीम से बुलावा आ ही गया. यह खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहा था. उन्होंने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शरन किया था. आईपीएल के बाद कहा जा रहा था कि पराग का सेलेक्शन शायद टी20 विश्व कप के लिए हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्हें टी20 स्क्वॉड से बाहर रखा गया. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल कर इस खिलाड़ी को आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन का इनाम दिया.

रियान पराग (Riyan Parag)  आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी आक्रामक बैटिंग से पूरी महफिल लूट ली थी. उन्हें बैटिंग में उपरी क्रम पर प्रमोट किया गया था. वह आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने 15 मैचों में 573 रन बनाए थे. जिसमें नाबाद 84 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा था. उन्होंने इस दौरान 4 फिफ्टी जड़ी थी जबकि कई राजस्थान के लिए कई मैचों को फिनिश किया था.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, रियान पराग सहित 4 खिलाड़ी पहली बार टीम में

IND vs AUS Super 8 Live Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में वेदर है शानदार, टॉस थोड़ी देर में

पराग को टीम में चुने जाने थी उम्मीद
रियान पराग को जब टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली फिर उनका आत्मविश्वास उंचा था. हालांकि जब भारतीय टीम का विश्व कप के लिए ऐलान हुआ उसमें अपना नाम ना देखकर उन्हें हैरानी हुई. हालांकि अब उनके पास जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को जवाब देने का सुनहरा मौका है. बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे पर यंग टीम भेजने का फैसला किया है जिसमें शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है.

13 खिलाड़ियों को आराम
बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप में खेल रहे 15 में से 13 खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, पंत, बुमराह, जडेजा, कुलदीप, चहल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव आदि खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे. टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ही जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के साथ जाएंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम : शुभमन गिल ( कप्तान ), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

Tags: India vs Zimbabwe, Riyan parag

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||