———–

ब्रिजटाउन. आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए अमेरिका पर जीत दर्ज की और सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तूफानी पारी खेल टीम को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद इस पारी के पीछे का राज खोला. उन्होंने 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी इसलिए दिखाई जिससे टीम सुपर आठ के ग्रुप दो में टॉप पर पहुंच सकें.

क्रिस जोर्डन की हैट्रिक के बाद बटलर की धमाकेदार पारी से इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम अमेरिका को सम्मान देते हैं और हमने इस बारे में बात की कि अगर हम तेजी से बल्लेबाजी करते हैं तो हम बहुत अच्छा करेंगे. कुछ ओवर खेलने के बाद हमने तेजी से हवा में शॉट लगाने की कोशिश की.’’

बटलर ने लेग स्पिनर आदिल रशीद (13 रन देकर दो विकेट) और लियाम लिविंस्टोन (24 रन देकर एक विकेट) के गेंदबाजी प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘आदिल ने शानदार गेंदबाजी की. लिवी ने भी मिलकर अच्छी गेंदबाजी की. जब आप एक मैच में गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं और फिर अचानक आपको चार ओवर डालने पड़ते हैं तो यह मुश्किल होता है, इसलिये उन्हें तैयार रहने का श्रेय जाता है.’’

इंग्लैंड के कप्तान ने वापसी करने वाले जोर्डन की गेंदबाजी की भी सराहना की. इस गेंदबाज ने 19वें ओवर में हैट्रिक सहित पांच गेंदों में चार विकेट लेकर अमेरिका के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया. इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने अमेरिकी को 18.5 ओवर में 115 रन पर ढेर कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास बेहतरीन विकल्प थे. हमने अपनी बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए जोर्डन को शामिल किया और उनका विश्व कप में हैट्रिक लेना बेहतरीन प्रयास है.’’

Tags: Icc T20 world cup, Jos Buttler, T20 World Cup

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||