———–

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब तक खेले सारे मैच जीते हैं. लगातार 4 जीत दर्ज करते हुए भारत ने सेमीफाइनल की टिकट लगभग पक्का कर लिया है. शनिवार को बांग्लादेश को टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में हराया. बांग्लादेश ने भले यह मैच गंवा दिया. लेकिन टीम के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इस मुकाबले में इतिहास रचा. उनसे पहले यह कारनामा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है.

दरअसल, शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनका 50वां शिकार रोहित शर्मा हुए. वह टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी की लेकिन वह महंगे साबित हुए. शाकिब ने 3 ओवर बॉलिंग करते हुए 12.30 की इकॉनमी से रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया. 50 विकेट लेने के लिए उन्हें 42 मैचों की जरूरत पड़ी.

टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के बीच तकरार, ‘रोहित’ के साथ भिड़ा बांग्लादेशी खिलाड़ी, वीडियो वायरल

टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की बात करें तो पहले नंबर पर शाकिब अल हसन हैं. इसके बाद शाहिद अफरीदी, लसिथ मलिंगा, वानिंदु हसरंगा और एडम जाम्पा जैसे खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है. इन गेंदबाजों ने क्रमश: 39, 38, 37 और 36 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि इस लिस्ट में 2 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. शाहिद अफरीदी और लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. तो वहीं, शाकिब अल हसन, वानिंगु हसरंगा और एडम जाम्पा अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.

Tags: Icc T20 world cup, Shakib Al Hasan, T20 World Cup

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||