———–

Delhi Crime Constable
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दक्षिण -पश्चिमी जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात पांच पुलिसकर्मियों द्वारा दिल्ली पुलिस की वर्दी पर लगाया गया दाग अभी ठीक से धुला भी नहीं है कि अब द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने में तैनात हवलदार मनोज यादव ने फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। 

हवलदार तीन साल से ज्यादा समय से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। उसने अवैध शराब की फैक्टरी नीम का थाना में लगा रखी थी। वह दिल्ली में मोहन गार्डन थाने में ड्यूटी करता था और रात को अवैध शराब की तस्करी करता था। दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ ने आरोपी को उसके साथी उवेश के साथ शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया है। 

इनके कब्जे से अवैध शराब की 145 पेटियां बरामद की गई हैं। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हवलदार को निलंबित कर  दिया गया है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मूल रूप से नीम का थाना, सीकर, राजस्थान निवासी मनोज यादव पहले दक्षिण जिले के फतेहपुर बेरी थाने में तैनात था।

लोकसभा चुनावों से पहले उसका तबादला मोहन गार्डन थाने में हुआ था। फतेहपुरबेरी समेत आपपास के इलाकों में उसकी अच्छी जान-पहचान हो गई। वह फतेहपुरबेरी, महरौली और मैदानगढी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब की सप्लाई करने लगा। वह मोहनगार्ड थाना इलाके से दक्षिण दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी करने आता था। 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||