———–

नॉर्थ साउंड. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की. तेजतर्रार अर्धशतक जड़कर भारत के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ में हार्दिक पंड्या ने जीत की नींव रखी. बांग्लादेश पर 50 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर ने जीत का श्रेय टीम कोशिश को दिया.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की फिफ्टी और ऋषभ पंत की तेज पारी के दम पर अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया. भारत के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

इस मैच में पंड्या (नाबाद 50 रन, 27 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने तेजतर्रार अर्धशतक लगाया जबकि विराट कोहली (37), ऋषभ पंत (36) और शिवम दुबे (34) ने उपयोगी पारी खेल भारत को पांच विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया. पंड्या ने एक विकेट भी हासिल किया. पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम काफी अच्छा क्रिकेट खेले. हमने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और अपनी योजनाओं को अच्छी तरह लागू किया.’’

भारतीय टीम लगातार विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही थी. हार्दिक पंड्या ने आखिर में आकर शानदार फिफ्टी जमाई और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ परिस्थितियों में सभी को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होती है.

गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि मुझे अहसास हुआ कि बल्लेबाज हवा का इस्तेमाल करना चाहते थे. पंड्या ने कहा, ‘‘मुझे बस यह सुनिश्चित करना था कि मैं उन्हें हवा के बहाव वाली जगह पर शॉट नहीं मारने दूं, यह बल्लेबाज से एक कदम आगे रहने के बारे में था.’’

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, India vs Bangladesh, T20 World Cup

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||