———–

30 मिनट पहले

गाजियाबाद के भोपुरा में शनिवार सुबह घटनास्थल पर मौजूद पुलिस की फोरेंसिक टीम जांच करती हुई।

गाजियाबाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा में सड़क किनारे युवक का शव मिला। उसका सिर गायब है। माना जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए हत्यारे उसके सिर को काटकर अपने साथ ले गए, या फिर उसे किसी दूसरी जगह पर फेंक दिया है।

फिलहाल पुलिस की कई टीमें आसपास इलाके में सिर को खोजने में जुटी हुई हैं। घटनास्थल पर पुलिस को एक गाड़ी के पहियों के निशान भी मिले हैं। आशंका है कि हत्यारोपी गाड़ी से आए और लाश को फेंककर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

मेरठ में क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर पर फायरिंग, इलाज कराने आए युवक को गोली लगी

मेरठ में शुक्रवार रात बदमाशों ने डॉक्टर की क्लिनिक में घुसकर फायरिंग की। घटना में डॉक्टर तो बच गए, लेकिन बच्चे का इलाज कराने आए युवक को गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने 2 बदमाशों को पकड़कर उसे जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना लोहिया नगर के जाकिर कॉलोनी में डॉक्टर एमडी अहमद के क्लिनिक की है। पढ़ें पूरी खबर…

नोएडा में महिला को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया, 1.30 करोड़ ठगे

नोएडा में पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर साइबर जालसाज ने बुजुर्ग महिला को 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। उनसे 1.30 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपियों ने कुल 9 बार में रकम ट्रांसफर कराई। पीड़िता सेक्टर-49 निवासी शुचि अग्रवाल (73) की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुचि अग्रवाल ने बताया- 13 जून को उनके मोबाइल पर फोन आया था। कॉलर ने खुद को फेडएक्स का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि शुचि नाम से भेजे गए पार्सल में एलसीडी ड्रग्स बरामद हुए हैं। जेल जाने के डर से महिला ने उनके बताए खातों में 1.30 करोड़ की रकम ट्रांसफर कर दी। पढ़ें पूरी खबर…

यूपी में 11 IPS के ट्रांसफर, लखनऊ कमिश्नर बनाए गए अमरेंद्र सेंगर
यूपी में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला हुआ। 2 जिलों के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है। अमरेंद्र सेंगर अब नए पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं, प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर रहे रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है। IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट देखिए-

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||