———–

ब्रिजटाउन. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला अब तक नहीं चला है. रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे इस धुरंधर की चर्चा हर तरफ हो रही है. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप में विराट कोहली को ‘चुनौती’ मिल रही है. उनके कमजोर प्रदर्शन से कम अनुभवी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने और टीम के हित में योगदान देने का मौका मिल रहा है.

भारत ने गुरुवार को केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान को हराकर अपने सुपर आठ अभियान की बेहतरीन शुरुआत की. ग्रुप चरण में बल्ले से खराब प्रदर्शन करने वाले कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 गेंद में 24 रन बनाए.  राठौड़ से कोहली के योगदान के बाद भी टीम की लगातार चौथी जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मै खुश नहीं हूं. मुझे अच्छा लगेगा अगर वह अधिक रन बनाए.’’

इससे पहले भी विराट कोहली को लेकर राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि इसको लेकर ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि वह एक टॉप क्लास बल्लेबाज हैं. राठौर ने कहा था, ‘‘मुझे अच्छा लगता है कि जब भी मैं यहां आता हूं मुझसे विराट कोहली के बारे में सवाल पूछे जाते हैं. चाहे वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों या नहीं. चिंता की कोई बात नहीं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह अच्छा है जब आपको कभी-कभी चुनौती दी जाती है. आप जानते हैं, जिन लोगों को कभी-कभी भारत में बहुत अधिक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाता, उन्होंने ही आज रन बनाये हैं. हमारे मध्यक्रम ने अच्छा योगदान दिया है. यह देखना अच्छा रहा.’’

Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup, Vikram rathour, Virat Kohli

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||