———–

एलजी वीके सक्सेना (फाइल फोटो)
– फोटो : X/@LtGovDelhi

विस्तार


दिल्ली के सभी गांवों में मार्च 2025 तक पीएनजी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। मौजूदा समय में 111 गांवों में पीएनजी की सप्लाई शुरू हो गई है। दिसंबर तक 200 अन्य गांवों को सुविधा मिलेगी।

दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शहरी गांवों में पीएनजी सप्लाई की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में बताया गया कि दिल्ली के कुल 383 गांवों में से 311 गांवों को इस वर्ष दिसंबर तक पीएनजी कनेक्शन से लैस कर दिया जाएगा। शेष 72 गांवों में मार्च 2025 तक सुविधा पहुंच जाएगी। 

आईजीएल अधिकारियों ने एलजी को बताया कि 111 गांवों में पीएनजी आपूर्ति से 1.79 लाख परिवारों को लाभ होगा। आईजीएल को अब तक इसके लिए 1.29 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और अब तक 77,513 मीटर लगाए जा चुके हैं। इन 111 गांवों में आईजीएल ने 672 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई है।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||