———–

अनमोल कुमार/मुजफ्फरनगरः अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आप के लिए यह सुनहरा मौका है. दरअसल, मुजफ्फरनगर में 20 जून को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला एसवीएम योगा एंड हेल्थ साइंस कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर के परिसर में किया जा रहा है. जहां मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसमें आईटीआई, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक पास बेरोजगार पुरुष और महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे. इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ एसवीएम योगा एंड हेल्थ साइंस कॉलेज परिसर में पहुंचना होगा.

12 कंपनियों ने आयोजित किया है मेला
एसवीएम योगा एंड हेल्थ साइंस कॉलेज के प्रांगण में लगभग 10 से 12 कंपनियों द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें करीब 600 से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसमें आईटीआई पास बेरोजगार पुरुष और महिला अभ्यर्थी इसके अलावा हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे. इसके लिए 18 से 25 साल के बीच उम्र होना जरूरी है.

युवक-युवतियां कर सकते हैं प्रतिभाग
इस रोजगार मेले में अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट वैलनेस एडवाइजर असिस्टेंट फील्ड एग्जीक्यूटिव सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा. इसके लिए अभ्यार्थी रोजगार संगम पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण करा कर शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही रोजगार मेले में प्रतिभा करने हेतु सभी अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, फोटो, आईडी कार्ड एवं बायोडाटा लेकर अवश्य आएं.

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
जिला सेवायोजन अधिकारी पारुल सिंघल ने बताया कि बताया कि अगर आप भी आईटीआई, हाई स्कूल, इंटर या फिर स्नातक उत्तीर्ण हैं और रोजगार करना चाहते हैं तो रोजगार मेले में प्रतिभा कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. चयन होने पर आपको योग्यता के अनुसार प्रति माह सैलरी मिलेगी.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||