———–


Singrauli News: Morwa police traced the missing girl from Delhi Ghaziabad

 

Singrauli News : म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान दिनांक 01-06-2024 से 15-01-2024 तक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, कृष्ण कुमार पाण्डेय, एसडीओपी मोरवा के मार्गदर्शन में कपूर त्रिपाठी थाना प्रभारी मोरवा द्वारा टीम का गठन कर गुमशुदा बच्ची को द्स्तयाब किया।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.08.22 को फरियादी शिवप्रसाद साकेत पिता लाले साकेत उम्र 28 वर्ष नि० अजगुढ थाना मोरवा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी लडकी उम्र 14 वर्ष की घर से बिना बताये कहीं चली गई है रिपोर्ट पर थाना मोरवा में अप०क0-475/22 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी मोरवा द्वारा टीम गठित कर दिल्ली गाजियाबाद तरफ रवाना किया गया था जिसे दिनांक 11.06.24 को दिल्ली से बरामद किया गया है।

सराहनीय भूमिकाः- सउनि प्रवीण मरावी, आर. मनीष यादव, महिला आर. नुरली सिसोदिया की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||