———–

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स को सनराईजर्स हैदराबाद ने हराया था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड से जुड़ी जानकारी.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक आईपीएल में कुल 28 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने 28 में से 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने भी 28 में से सिर्फ 13 मुकाबले जीते हैं. अब देखना होगा कि आज होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है. राजस्थान की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है.

स्ट्रैटजी नहीं… इस वजह से नौंवे नंबर पर बैटिंग करने आए थे एमएस धोनी, सामने आया असली सच

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI: संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, जोस बटलर , रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Rajasthan Royals

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||