———–

कोलकाता/नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव-2024 के लिए दो चरणों का मतदान संपन्‍न हो चुका है. अब तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान उफान पर है. हर पार्टी जनता को अपने एजेंडे के प्रति आकर्षित करने में जुटी है. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल हॉट स्‍टेट बना हुआ है. भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तगड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल को क्‍या बना दिया है. बता दें कि संदेशखाली में देसी और विदेशी हथियारों की बरामदगी के बाद पश्चिम बंगाल की चुनावी राजनीति और गर्मा गई है.

जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा, ‘ममता दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया है? संदेशखाली में तालाशी के दौरान हथियारों का जखीरा मिला है. इसी से समझ आता है कि ममता पश्चिम बंगाल में किस तरह से अराजकता फैला रही हैं. क्या ममता बनर्जी जनता को डरा धमका कर चुनाव जीतेंगी? यह ममता की बहुत बड़ी भूल है. जनता उनको इसका करारा जवाब देगी.’ साथ ही जेपी नड्डा ने दावा किया कि बीजेपी बंगाल में इस बार 35 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं.

बंगाल के संदेशखाली में क्यों मचा है संग्राम? किसके खिलाफ 8 दिन से जारी है प्रदर्शन, ममता को BJP ने घेरा

संदेशखाली को लेकर ममता पर हमलावर
बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा संदेशखाली में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं. नड्डा ने कहा कि संदेशखाली ममता बनर्जी की निर्ममता और बर्बरता का संदेश चीख-चीख कर जवाब दे रही है. उन्‍होंने आगे कहा कि हमने देखा है कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं. महिलाओं के सम्मान और गरिमा की रक्षा के लिए गए जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर हमला किया गया.

'ममता बनर्जी की यह बहुत बड़ी भूल...', जेपी नड्डा बोले- संदेशखाली मामला CM की बर्बरता का चीख-चीख कर जवाब दे रहा


संदेशखाली में मिले हथियार- नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि संदेशखाली में तलाशी के दौरान CBI को 3 विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई 1 रिवॉल्वर, तमंचा, कई गोलियां और कारतूस मिले हैं. संदेशखाली में लोगों की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा. इससे हम समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कैसे अराजकता फैला रही है. नड्डा ने कहा कि जनता आपको (ममता बनर्जी) करारा जवाब देगी और भाजपा पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतेगी.

Tags: CM Mamata Banerjee, Jp nadda, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||