Tag: Rajasthani Jeweller Murdered
-
राजस्थान के युवा ज्वेलर को मुंबई में गोली से उड़ाया, सीने के आर-पार हुई बुलेट, शव देख फट पड़ा परिजनों का कलेजा
प्रतीक कुमार सोलंंकी. सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के युवा ज्वेलर की मुंबई में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली ज्वेलर के सीने के आर-पार हो गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या का कारण लूट बताया जा रहा है.…