Image Slider

Last Updated:

Hanuman Chalisa Chaupai: हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चमत्कारी चौपाई हैं, जिनका अगर आप रोजाना जाप कर देंगे तो आपको चमत्कारी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इनका महत्व.

अयोध्या: अगर आप पवन पुत्र हनुमान को प्रसन्न करना चाहते हैं. हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर आज मंगलवार का दिन है. आज से ही प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दें. कहा जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से प्रतिदिन व्यक्ति को जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. साथ ही हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है.  इस दिन हनुमान मंदिरों में जाकर हनुमान जी की पूजा आराधना करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. हनुमान चालीसा में कुछ ऐसी चौपाई है, जिसका अनुसरण करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. प्रभु राम का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चौपाई के बारे में बताते हैं, जिसका प्रतिदिन जाप करने से जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

दरअसल हनुमान चालीसा की प्रत्येक चौपाई बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. अगर व्यक्ति हनुमान चालीसा के चौपाई का जाप कर रहा है तो उसे उस चौपाई का अर्थ भी पता होना चाहिए, तभी पुण्य की प्राप्ति होगी. गोस्वामी तुलसीदास हनुमान चालीसा में लिखते हैं ‘तुम्हरो मंत्र विभीषण माना, लंकेस्वर भए सब जग जाना’…. इस चौपाई में हनुमान जी के उपदेश की महिमा और विभीषण की भक्ति का वर्णन किया गया है, जिसके कारण विभीषण लंका का राजा बने. इस चौपाई  के बारे में विस्तार से  पंडित कल्कि राम बताते हैं.

तुम्हरो मंत्र विभीषण माना…अर्थात 
हनुमान जी ने जो उपदेश  विभीषण को दिया वह उपदेश विभीषण ने ग्रहण किया, जो उपदेश लंका में रावण को हनुमान जी ने दिया था. वही उपदेश विभीषण को हनुमान जी ने दिया, इसके बाद विभीषण लंका के राजा बने.

 लंकेस्वर भए सब जग जाना….अर्थात 
इसके बाद विभीषण लंका के राजा बने. इस चौपाई में हनुमान जी के उपदेश की महिमा और विभीषण की भक्ति का वर्णन किया गया है. इस चौपाई के माध्यम से व्यक्ति प्रभु राम की शक्ति और विभीषण की भक्ति को समझ सकता है.

पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हनुमान चालीसा की प्रत्येक चौपाई बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. प्रत्येक चौपाई में कई रहस्य भी हैं. चौपाई का जाप करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के मनोरथ की सिद्धि मिलती है. साथ ही आज मंगलवार का दिन है और आज हनुमान मंदिरों में व्यक्ति को हनुमान जी की दर्शन पूजन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में चल रहे सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं.

homeuttar-pradesh

‘तुम्हरो मंत्र विभीषण माना, लंकेस्वर भए सब जग जाना’…जानें इस चौपाई का महत्व

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||