Image Slider

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर

Updated Tue, 15 Jul 2025 07:07 AM IST

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, तमिलनाडु, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी असम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है।


प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने वाली बारिश हिमाचल प्रदेश में आफत बनी हुई है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण चार और लोगों की जान चली गई है, जबकि राजस्थान के कोटा में भारी बारिश के कारण एक जलाशय से पानी छोड़ने के कारण पांच लोग बह गए। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक मूसलाधार बारिश हो रही है और कई जगह बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं। उत्तर-पश्चिम से लेकर पूर्वी भारत तक अगले तीन दिन भारी वर्षा के आसार हैं।

Trending Videos

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||