धर्मांतरण के बड़े मामले और तरीके
अक्टूबर 2024: बीमार पिता के ठीक हो जाने का दावा कर ईसाई धर्म अपनाने को कहा गया. मध्य प्रदेश के सतना जिले में गरीब लोगों को ईसाई धर्म में कन्वर्ट करने के लिए लालच देने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया था. सतना के बैंक कॉलोनी निवासी आदर्श त्रिपाठी ने शिकायत की थी कि तीन महिलाएं उनसे मिलीं और उनके परिवार के बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने कहा था कि इसके बाद तीनों ने उसे अपने बीमार पिता को ठीक करने के लिए ईसाई धर्म अपनाने के लिए राजी किया.
मूलरूप से पंजाब के गुरुदासपुर के रहने वाले युवक ने बताया कि उसने एक गेमिंग ऐप डाउनलोड किया था. उसके बाद उसकी बातचीत वलीद उर्फ मुस्तफा और कबीर उर्फ शाहजहां से हुई. वलीद इस समय सऊदी अरब में रहता है. उन दोनों ने पहले हीरे के कारोबार में शामिल होने का लालच दिया. इसके लिए आधार कार्ड और अन्य पेपर मांगे जो युवक ने दे दिए. कुछ समय बाद उससे कुछ रुपये मांगे गए. जब उसने मना किया तो उसे डरा धमकाकर रुपयों की डिमांड शुरू कर दी. युवक का कहना है कि उसे उन लोगों ने बताया कि वे एक गिरोह चलाते हैं. उनका साथी जीत उर्फ दिवाकर शर्मा गाजियाबाद जेल में बंद है. उसे एक लाख रुपये जाकर दे आओ. युवक ने डरकर यह रकम दे दी. उसके बाद उससे फिर से रुपयों की मांग की गई. युवक ने रुपये देने से इनकार कर दिया. लगातार युवक को धमकी दी जाने लगी. आरोप है कि उससे और उसके परिवार पर धर्म बदलने के लिए भी दबाव बनाने लगे. ऐसा नहीं करने पर अश्लील विडियो बनाकर पोर्न वेबसाइट पर अपलोड करने की धमकी दी गई. इससे पहले आरोपियों ने उनके व उनके परिवार के लोगों के फोटो एडिट कर वायरल भी कर दिए. उन लोगों ने युवक को बताया कि उनका गिरोह ऐसा कई लड़कियों के साथ कर चुका है. उनका काफी बड़ा नेटवर्क है, जिसमें बड़े अफसर से लेकर राजनेता तक शामिल हैं.
पंजाब में जिन हिंदुओं और सिखों को ईसाई बनाया जाता है, उनका नाम को नहीं बदला जाता और न ही पादरियों की ओर से सिखों को पगड़ी उतारने के लिए कहा जाता है. केवल नाम के आगे मसीह लगा दिया जाता है. जैसे कुलविंदर सिंह मसीह या राजेंद्र लूथरा मसीह. एक पास्टर को 300 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की जिम्मेदारी दी जाती है. सिख स्कॉलर डॉ. रणबीर सिंह बताते हैं कि पूरे पंजाब में इस समय 65 हजार से अधिक पास्टर हैं और प्रत्येक पास्टर को एक वर्ष में 30 से लेकर 300 की संख्या तक हिंदु और सिखों को ईसाई बनाने का टारगेट दिया जाता है. कई जिलों में खेती-किसानी और नौकरियों को छोड़कर लोग ईसाईयत के प्रचार के लिए काम कर रहे हैं. महीने में सैकड़ों नए पादरी बनाए जा रहे हैं. धर्मांतरण का गिरोह चलाने वालों ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स भी बना रखे हैं. डॉक्टर हो या इंजीनियर, वकील हो या कारोबारी सभी को ईसाई बनाया जा रहा है.
गैर-मुस्लिमों को डरा-धमकाकर, उन्हें नौकरी और पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे. ये लोग आमतौर पर कमजोर वर्गों, बच्चों, महिलाओं और मूक बधिरों को को टारगेट कर उनका इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराते थे.
मई 2023: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में झाड़-फूंक के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. देवगांव थाना क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस गांव में त्रिशूल गाड़कर मुस्लिम और धर्मगुरुओं की फोटो लगाकर हिंदू समाज के लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बरगलाया जा रहा था. इसके लिए बकायदा तैयारियां भी की गईं थी. इस पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुक देने के लिए कव्वाली का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बहाने उपस्थित जनता को हिंदू धर्म की कमियां बताकर मुस्लिम धर्म को अच्छा बताया जा रहा था. पुलिस पूछताछ में अवधेश पासी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से बाराबंकी के देवा शरीफ जाता रहा है, जहां उसकी मुलाकात सिकंदर से हुई. सिकंदर वहां झाड़-फूंक का काम करता है और बीमारी ठीक करने का दावा करता है. सिकंदर अपने साथ गांव वालों की टीम लेकर चलता है, जो पांच 6 घंटे तक लगातार कार्यक्रम करके लोगों के विचार बदलने में सिकंदर की सहायता करती थी.
जनवरी 2024: छत्तीसगढ़ में स्कूल का एक टीचर बच्चों को धर्म चेंज करने की शपथ दिलवा रहा था. वायरल वीडियो में देखा गया कि प्रधान पाठक रतन लाल सरोवर ग्राम मोहतराई में लोगों की भीड़ इकट्ठा करके जिसमें विशेष तौर पर बच्चे भी शामिल हैं. अगुवाई करते हुए उन्हें एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़का रहे हैं. वायरल वीडियो में रतनलाल सरोवर कह रहे हैं कि शपथ लीजिए कि ‘मैं ब्रह्,मा विष्णु और महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा और मैं न उनकी पूजा करूंगा. मैं राम और कृष्णा को ईश्वर नहीं मानूंगा और उनकी पूजा कभी नहीं करूंगा. मैं गौरी गणपति आदि हिंदू धर्म के किसी भी देवी देवताओं को नहीं मानूंगा और न ही उनकी पूजा करूंगा. ईश्वर ने अवतार लिया इस पर मेरा विश्वास नहीं है. मैं ऐसा कभी नहीं मानूंगा कि भगवान विष्णु बुद्ध के अवतार हैं, ऐसे प्रचार को मैं पागलपन और झूठा प्रचार समझता हूं. मैं श्रद्ध कभी नहीं करूंगा और न ही कभी पिंडदान करूंगा मैं बुद्ध धर्म के विरुद्ध कभी कोई बात नहीं करूंगा. मैं कोई भी क्रिया कर्म ब्राह्मणों के हाथों से नहीं करवाऊंगा.’ इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म ग्रहण करने के लिए शपथ दिलवाया.
1 जुलाई 2025: प्रयागराज की दलित लड़की को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने और जिहादी आतंकी बनाने के मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि इस केस में जांच एजेंसी को देश विरोधी गतिविधियों सहित एक बड़ी साजिश के इनपुट मिले हैं, जहां एक 15 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाया गया और उसपर जिहादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए दबाव बनाया गया. केरल पहुंचने पर नाबालिग लड़की की मुलाकात कुछ अज्ञात और संदिग्ध लोगों से कराई गई. उन्होंने पहले लड़की को रुपयों का लालच दिया. फिर जबरन उसका धर्मांतरण कराया. आखिर में जिहादी ट्रेनिंग के लिए दबाव बनाया गया.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||