Image Slider

  • जनपद में बहा विकास का सैलाब, हजारों की मौजूदगी में गूंजा नया इतिहास
  • जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में ऐतिहासिक क्षणों की गूंज, समूचे जनपद में विकास की बयार

उदय भूमि संवाददाता

बुलंदशहर। जिले ने आज विकास के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। जिला पंचायत परिसर में शनिवार को आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों में ₹48 करोड़ की लागत से कराए जाने वाले कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने की, जिनके नेतृत्व में बुलंदशहर जिला पंचायत आज एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर बढ़ रही है। इस अवसर पर सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक अनिल शर्मा, संजय शर्मा, लक्ष्मीराज सिंह और देवेंद्र सिंह लोधी समेत जिले के तमाम प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह की भव्यता इस बात से स्पष्ट थी कि हजारों की संख्या में जनपद के गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय आकाशवाणी कलाकार अमित तेवतिया ने किया।

डॉ अंतुल तेवतिया ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि यह पल केवल लोकार्पण और शिलान्यास का नहीं, बल्कि विकास के उस विश्वास का प्रमाण है जो जनपद की जनता ने जिला पंचायत पर जताया है। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर जिला पंचायत अब प्रदेश की पहली ISO प्रमाणित पंचायत है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनहित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि “जो कहा, वो करके दिखाया” अब केवल नारा नहीं, बल्कि बुलंदशहर का पहचान बन चुका है।

डॉ तेवतिया ने बताया कि पंचायत कार्यालय में नियमित जनसुनवाई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, और जिला पंचायत की टीम एक-एक गांव की फोन कॉल द्वारा मॉनिटरिंग कर रही है। समस्याओं को फोन पर दर्ज कर क्विक रेस्पांस टीम 24 घंटे के भीतर समाधान कर रही है। यह व्यवस्था ग्रामीण भारत में प्रशासनिक जवाबदेही का एक नया मॉडल बन चुकी है।
सांसद डॉ भोला सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन जनपद के लिए ऐतिहासिक है। बुलंदशहर विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है और जिस प्रकार पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य हो रहे हैं, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि आज बुलंदशहर का कोई ऐसा गांव नहीं बचा जहां जिला पंचायत के कार्यों की रोशनी न पहुंची हो। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं में जो सुधार हुआ है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत आज गांवों की रीढ़ बन चुकी है। विधायक संजय शर्मा ने ग्रामीण महिलाओं और छात्राओं के सशक्तिकरण की दिशा में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब गांवों की महिलाएं आत्मरक्षा और स्वरोजगार जैसे विषयों में आत्मनिर्भर बन रही हैं। 72 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर उनमें बदलाव लाया गया है, जो ग्रामीण परिवेश में एक सकारात्मक क्रांति है।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में रामराज्य की भावना को मूर्त रूप दिया जा रहा है और बुलंदशहर उसी भावना से विकास के मार्ग पर तेज़ी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल उद्घाटन नहीं, बल्कि नये युग की घोषणा है।

विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि आज जो काम जिला पंचायत कर रही है, वह अद्वितीय है। न तो कोई भेदभाव, न कोई पक्षपात — सिर्फ विकास। यह अपने आप में एक उदाहरण है कि जनसरोकारों को कैसे प्राथमिकता दी जाती है।
अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत के ढांचे को मजबूत करने हेतु तकनीकी नवाचार, मॉनिटरिंग, जनसुनवाई और तेज़ क्रियान्वयन जैसे कदमों ने पंचायत की कार्यप्रणाली को जनहितकारी और समयबद्ध बनाया है।
कार्यक्रम में बुलंदशहर के पिछले कुछ वर्षों में हुए विकास कार्यों का भी ज़िक्र हुआ। संपर्क मार्गों का पक्कीकरण, सोलर लाइटों से सुसज्जित गलियां, श्मशान घाटों का कायाकल्प, डस्टबिन वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों की कायाकल्प योजना, महिलाओं के लिए ओपन जिम, छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसे अनेक कार्यों को मंच से साझा किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ अंतुल तेवतिया ने भावुक अपील की कि यह जो विकास की रफ्तार आज बनी है, वह रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि, “आज हमने जिन कार्यों का लोकार्पण किया है, उनका शिलान्यास हमने ही किया था। और जिनका शिलान्यास आज हुआ है, उनका लोकार्पण भी हम ही करेंगे। बस आपका आशीर्वाद चाहिए, ताकि जिला पंचायत की पूरी टीम दिन-रात आपकी सेवा में लगी रह सके।”

इस आयोजन ने स्पष्ट कर दिया कि बुलंदशहर अब केवल योजना निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि उसे धरातल पर उतारने और हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता रखने वाला जिला बन चुका है। यह आयोजन सिर्फ एक विकास पर्व नहीं था, यह बुलंदशहर की आत्मा में बसे जनसरोकारों का उत्सव था।

हर गांव हमारा संकल्प है” – विकास का वचन

डॉ अंतुल तेवतिया ने कार्यक्रम के अंत में एक भावुक अपील की:
“आज जिन कार्यों का हमने लोकार्पण किया है, उनके शिलान्यास भी हमने ही किए थे। और आज जिनका शिलान्यास किया गया है, उनका लोकार्पण भी जल्द हम ही करेंगे। आप बस आशीर्वाद देते रहिए — ताकि हमारी पूरी टीम दिन-रात आपकी सेवा में लगी रहे और बुलंदशहर जनपद को देश का अग्रणी जिला बना सके।

रामराज्य की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश” — प्रेरणा हैं योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाला नेता बताया। जिस तरह प्रभु राम ने जनता के कष्ट को अपना कर्तव्य समझा, उसी भावना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को ‘विरासत और विकास’ की भावना से जोड़ते जा रहे हैं। प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, यह सब उनकी दूरदर्शिता का प्रतीक है।

विकास की ज़मीनी झलकियां
  • हर गांव तक पक्के संपर्क मार्ग
  • रजवाहों की पटरियों का निर्माण
  • गांव-गांव सोलर स्ट्रीट लाइट
  • श्मशान घाटों का सुदृढ़ीकरण
  • आंगनबाड़ी केंद्रों की कायाकल्प
  • महिलाओं हेतु ओपन जिम
  • आत्मरक्षा प्रशिक्षण व स्वरोजगार
  • गांव की समस्याओं का फोन द्वारा समाधान
  • डस्टबिन व स्वच्छता अभियान
  • छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||