Image Slider


सहमति से संबंध में रह रही युवती का गर्भपात कराना और चरित्र पर शक दोहरे हत्याकांड की वजह बना। मजनू का टीला इलाके में मंगलवार दोपहर सोनम उर्फ सोनल आर्य (22) और छह माह की मासूम यशिका की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने खुलासा कर दिया। वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सोनम के लिवइन पार्टनर निखिल को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि सोनम उससे शादी नहीं करना चाहती थी। इस बीच सोनम गर्भवती हो गई। उसने गर्भपात कराने से मना किया और शादी की बात की, लेकिन सोनम तैयार नहीं हुई। 

 




Trending Videos

Double murder in Delhi Abortion of girl and doubt on her character became reason for murder accused arrested

आरोपी निखिल
– फोटो : अमर उजाला


इस बीच सोनम ने अपनी सहेली लक्ष्मी के पति दुर्गेश की मदद से गर्भपात करवा दिया। उसे लगने लगा कि सोनम अब दुर्गेश से नजदीकियां भी बढ़ा रही है। कई बार उसने दोनों को चैट करते पकड़ा था। उसने सोनम को दुर्गेश से दूर रहने के लिए कहा। लेकिन वह नहीं मान रही थी। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि सोनम ने निखिल को छोड़ दिया और वह लक्ष्मी और दुर्गेश के घर आ गई।

 


Double murder in Delhi Abortion of girl and doubt on her character became reason for murder accused arrested

मौके पर मौजूद पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला


दुर्गेश से बदला लेने के लिए मासूम की ली जान

आरोपी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह दुर्गेश के घर सोनम से बातचीत करने पहुंचा था। सोनम से वहां रहने के लिए मना कर रहा था। सोनम के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उसने सोनम की गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में उसने दुर्गेश से बदला लेने के लिए उसकी छह माह की बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया


Double murder in Delhi Abortion of girl and doubt on her character became reason for murder accused arrested

मौके पर मौजूद पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला


वारदात में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को सोनम और मासूम यशिका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि सबसे पहले वजीराबाद में रहने वाले आरोपी निखिल के पिता और भाई से पूछताछ की गई।

 


Double murder in Delhi Abortion of girl and doubt on her character became reason for murder accused arrested

दोहरे हत्याकांड अचंभित और भयभीत दिखे
– फोटो : अमर उजाला


नेपाल भागने के लिए मांग रहा था दोस्तों से पैसे

हल्द्वानी पहुंचने पर पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अपने दोस्तों से रुपये मांग रहा है। वह नेपाल भागने की फिराक में है। एक दोस्त ने जानकारी दी कि आरोपी टंकपुर के पास बनबसा बॉर्डर से निकलेेगा। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता कर पुलिस ने हल्द्वानी से आरोपी को दबोच लिया।

 


———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||