Image Slider

Last Updated:

PM Narendra Modi Namibia Visit live update: PM मोदी 27 वर्षों में पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में नामीबिया पहुंच गए हैं. वह संसद को संबोधित करेंगे और व्यापार, ऊर्जा, रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे.

Live: साल के अंत तक नामीबिया में भी UPI, पीएम के दौरे के दौरान हुए 2 अहम करारपीएम मोदी अपनी यात्रा के अंतिम दौर में नामीबिया पहुंचे हैं.

हाइलाइट्स

  • PM मोदी 27 वर्षों में पहली बार नामीबिया पहुंचे
  • व्यापार, ऊर्जा, रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर जोर
  • रात 11:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे
PM Narendra Modi Namibia Visit live update: नामीबिया पहुंची पीएम मोदी ने आज वहां डेलीगेशन स्‍तर की बातचीत के बाद दो समझौतों पर साइन किए। साथ ही यह गुड न्‍यूज भी दी कि भारत का यूपीआई डिजिटल पेमेंट सिस्‍टम अब नामीबिया में भी चालू होने जा रहा है। इस साल के अंत तक यह यह सिस्‍टम नामीबिया में काम करने लगेगा. बताया गया कि ये शुरुआत 2024 अप्रैल में NPCI और नामीबिया के बैंक के बीच हुए UPI टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग समझौते का परिणाम है.

इन समझौतों पर हस्ताक्षर

1. नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र (Entrepreneurship Development Center) की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन.

2. स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||