Salman Khan Marriage Plan: सलमान खान की शादी कभी हां, तो कभी ना के फेर में टलती चली गई. भाईजान जब 60 की उम्र के करीब हैं, तब उन्होंने एक ताजा पोस्ट से अपनी शादी के संकेत दिए हैं. उन्होंने अपने बहनोई अतुल अग्निह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सलमान की पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस उनकी शादी के कयास लगा रहे हैं.
- सलमान खान ने क्रिप्टिक पोस्ट में मैरिज प्लान के संकेत दिए हैं.
- सलमान खान की उम्र 59 साल हो गई है.
सलमान खान ने बुधवार 9 जुलाई को बहनोई अतुल अग्निहोत्री के जन्मदिन पर उनकी तस्वीर शेयर करके एक प्यारा सा बर्थडे पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो अतुल मेरे ब्रदर-इन-लॉ. मेरी बहन का ध्यान रखने के लिए शुक्रिया. आपको प्यार करता हूं. आप बेस्ट पति और पिता हैं. क्या आप वह हो सकते हैं, जिसे मैं जानता था. एक दिन मैं भी वैसा मर्द बन जाऊंगा, जैसे आप हैं. जाग जाओ भाई.’
(फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)
सलमान खान ने पहले भी दिए थे संकेत
सलमान खान से अक्सर लाइफ में ‘सेटल’ होने के बारे में पूछा जाता है. भाईजान जब पिछली बार इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे, तब उन्होंने अपने मैरिज प्लान पर बात की थी और कहा था कि उनमें ही कुछ कमी थी. वे बोले थे, ‘जब ऊपर वाला चाहेगा सर. शादी के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है. पहले तो, शादी नहीं होगी. जब मैंने हां किया तो दूसरे ने ना कहा. जब किसी ने हां कहा, तो मैंने ना कहा. अब दोनों तरफ से ना है. जब दोनों हामी भरेंगे, तब शादी होगी. समय अभी भी है, मैं 57 साल का हूं. मैं इस वक्त पहली और आखिरी बार चाहता हूं. मतलब एक बीवी होनी चाहिए.’
गलवान घाटी की घटना पर बनी है फिल्म
यूलिया वंतूर के साथ सलमान खान के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें छाई रहती हैं, लेकिन भाईजान ने कभी अफवाहों पर रिएक्शन नहीं दिया और न ही उनकी पुष्टि की. काम की बात करें, तो उनकी पिछली फिल्में उनके रुतबे के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई हैं. वे अगली बार फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे. फिल्म असल जिंदगी की घटना पर आधारित है. यह जून 2020 में गलवान घाटी में भारत-पाकिस्तान सैनिकों के बीच हुई हाथापाई पर आधारित है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||