‘लाइफ में पैसा-पॉपुलैरिटी नहीं… इच्छाएं दुखी करती हैं’ अनुष्का शर्मा ने जब कही ये बात, लोगों ने किया रिएक्ट
Image Slider
Last Updated:
अनुष्का शर्मा ने कहा कि पॉपुलैरिटी और पैसा जीवन का असली सुख नहीं देते, इच्छाएं दुख का कारण होती हैं. उनका वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है, जिसमें नेटिजंस ने भी सहमति जताई है.
अनुष्का शर्मा पैसे और पॉपुलैरिटी को अहमियत नहीं देतीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anushkasharma)
हाइलाइट्स
अनुष्का शर्मा का वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है.
अनुष्का ने कहा, पैसा और पॉपुलैरिटी जीवन का असली सुख नहीं देते.
नेटिजंस ने अनुष्का की बातों से सहमति जताई.
मुंबई. अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में एक रही हैं. हालांकि, विराटा कोहली संग शादी के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है. आखिरी बार वह साल 2018 में आई फिल्म जीरो में बतौर लीड एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर दिखी थीं. अनुष्का और विराट ने अपने-अपने करियर में अपार प्रसिद्धि और पैसा कमाया है. हालांकि, अनुष्का का मानना है कि पॉपुलैरिटी और पैसा किसी व्यक्ति को खुश नहीं कर सकते, क्योंकि इच्छाएं सभी दुखों का कारण होती हैं.
अनुष्का शर्मा ने एक बार कहा था, “जिम कैरी ने एक बहुत अच्छी बात कही थी. मैं शायद उन्हें सही तरीके से कोट नहीं कर पाऊं, लेकिन उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि इस दुनिया के हर आदमी को पॉपुलैरिटी और पैसा मिले, ताकि वे जान सकें कि जीवन इसके बारे में नहीं है. इसलिए, मैं इस बात पर पूरी तरह विश्वास करती हूं.”