Image Slider

Last Updated:

पंचायत 4 में सबकी नजरें भूषण पर टिक गईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये वही एक्टर है जिसने सालों पहले मशहूर एक्ट्रेस के साथ डेब्यू किया था? अब वह फुलेरा का नया सरपंच बन रहा है.

पंचायत के भूषण का कमाल…(फोटो साभार- File Photo)

हाइलाइट्स

  • आलिया भट्ट संग किया था डेब्यू
  • दुर्गेश कुमार ने किया कमाल
  • पांचवे सीजन में मचेगा तहलका
मुंबई : अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज होते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. हालांकि कुछ लोगों को इसकी कहानी खिंची हुई लगी, लेकिन एक बात सबने मानी- भूषण यानी बनराकस का किरदार इस बार पूरी तरह से छा गया. जहां कहानी ने मिलीजुली प्रतिक्रिया पाई, वहीं भूषण की एक्टिंग पर सभी ने एक राय रखी-‘शानदार’.

पंचायत के हर कैरेक्टर की एक अलग जगह है, लेकिन भूषण की बात ही कुछ और है।. फुलेरा गांव का ये बनराकस अब सीधा प्रधान की कुर्सी तक पहुंच गया है और लोगों को इसमें जितनी चिढ़ है, उतनी ही दीवानगी भी. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार की एक्टिंग ने लोगों को खूब इंप्रेस किया है. मजे की बात ये है कि दुर्गेश कोई नया नाम नहीं, बल्कि एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

आलिया भट्ट संग किया था डेब्यू

हाल ही में दुर्गेश कुमार ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए– एक में वो पंचायत 4 के चुनाव जीतने के बाद विधायक के साथ डांस करते दिखे और दूसरे में 11 साल पुराना एक सीन, जहां वो फिल्म ‘हाईवे’ में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा के साथ नजर आए. गाने ‘पटाखा गुड्डी’ में उनका छोटा सा रोल था, लेकिन अब उसी कलाकार ने भूषण जैसे दमदार किरदार से अपनी पहचान पक्की कर ली है.

View this post on Instagram

अब असली खेल होगा पंचायत 5 में

पंचायत सीजन 5 को लेकर अभी से जबरदस्त बज है. लोग बेसब्री से देखना चाहते हैं कि भूषण जब प्रधान बनेगा तो फुलेरा गांव की राजनीति का हाल क्या होगा. क्रांति देवी, बिनोद, माधव और भूषण- जब ये सब मिलकर सचिव जी, विकास और प्रह्लाद की नाक में दम करेंगे, तो हंसी और बवाल दोनों गारंटीड हैं. दुर्गेश कुमार इस सीजन में भी छाए रहेंगे, इसमें कोई शक नहीं.

homeentertainment

क्या आप जानते हैं पंचायत के बनराकस ने इस नामी एक्ट्रेस संग किया था काम

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||