शुभमन गिल ने इंग्लैंड में तबाही मचा रखी है. 25 साल के गिल दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़कर अपने नाम खास रिकॉर्ड कायम किया. गिल की ऐतिहासिक पारी को देखकर विराट कोहली ख…और पढ़ें
- गिल ने एजबेस्टन में पहली पारी में 269 रन बनाए
- शुभमन ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए
- गिल की पारी से कोहली गदगद
इस 25 वर्षीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 162 गेंद में 13 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 161 रन बनाए. उन्होंने मैच की पहली पारी में 269 रन बनाए थे जिससे वह महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए. कोहली ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया खेले ‘स्टार बॉय’. इतिहास में नाम लिखवाना शानदार है. आप इस सब के हकदार हैं.’
कोहली ने इंग्लैंड दौरे से एक महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब लंदन में बस गए हैं. गिल ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 430 रन बनाए जो 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ ग्राहम गूच के 456 रन (333 और 123) के बाद एक मैच में बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है. गिल के शतक और केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने चौथे दिन अंतिम सत्र में अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||