UP Police Constable Cutoff :UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट और कटऑफ जारी, uppbpb.gov.in पर चेक करें. अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 225 से ऊपर. इस बार ओबीसी का भी कटऑफ इडब्लूएस से काफी अधिक है. आइए देखते …और पढ़ें
UP Police Constable Cutoff : जनरल कैटेगरी का कटऑफ 225.75926 है.
हाइलाइट्स
- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट और कटऑफ जारी.
- ओबीसी का कटऑफ EWS से अधिक रहा.
- जनरल कटऑफ 225.75926, EWS 209.26396, OBC 216.58607.
UP Police Constable Cutoff : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट और कटऑफ जारी हो गया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60240 पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पास हुए अभ्यर्थी अपने नाम की लिस्ट भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का कटऑफ काफी हाई गया है. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का कटऑफ 225 से ऊपर है. इसी तरह EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों का भी कटऑफ ओबीसी से कम है.
UPPBPB के अनुसार, इस भर्ती में अनारक्षित वर्ग की 24102 वैकेंसी के लिए 24102, EWS के 6024 पदों के लिए 6024, ओबीसी के 16264 पदों के लिए 16264, एससी के 12650 पदों के लिए 12650 और एसटी के 1204 पदों के लिए 1204 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
कैटेगरी वाइज देखें कटऑफ मार्क्स
जनरल (Unreserved) कैटेगरी : 225.75926
ईडब्ल्यूएस (EWS) : 209.26396
ओबीसी (OBC) : 216.58607
एससी (SC): 196.17614
एसटी (ST) : 170.03020
क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं का कटऑफ
अनारक्षित वर्ग- 212. 11992
EWS वर्ग- 193.20711
ओबीसी-200.95790
एससी-180.09816
एसटी-146.62768
दो फेज में हुई थी भर्ती परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो फेज में हुई थी. पहले फेज में परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को हुई थी. इसमें 28 लाख 91 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे. दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को लगभग 19.26 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित हुए थे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 17:55 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||