Image Slider

Last Updated:

Lucknow Latest News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अभयखंड स्थित एक होटल में विदेशी महिला जवान लड़के के साथ 2 मार्च को पहुंची. होटल स्टाफ ने कमरा 109 की चाबी सौंपी. दोनों खुशी-खुशी रूम में पहुंच गए. 5 मार्च को…और पढ़ें

जवान लड़के के साथ होटल में पहंची विदेशी महिला, 7 दिन घुसी रही कमरे में, फिर...

UP News : लखनऊ के एक होटल में विदेशी महिला का शव मिलने से हड़कंप…

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में विदेशी महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला 2 मार्च से ही होटल में ठहरी हुई थी. लखनऊ पुलिस ने घटना स्थल की जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.पूरा मामला राजधानी लखनऊ के विभूति खंड का है. यहां पर स्थित एक होटल में उज्बेकिस्तानी महिला का शव मिला. शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला साउथ दिल्ली के सतनाम सिंह नामक शख्स के होटल में आई थी. दोनों साथ में ठहरे हुए थे. 5 मार्च को सतनाम सिंह के जाने के बाद महिला कमरे में अकेली थी. कमरे के अंदर से कोई गतिविधि न होने पर होटल कर्मचारियों को शक हुआ. उन्होंने कमरा नंबर-109 का गेट तोड़ा तो महिला का शव कमरे में पड़ा मिला. मंजर देखकर होटल स्टाफ सन्न रह गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

जानकारी के मुताबिक, महिला सतनाम सिंह के साथ होटल में आई थी. तलाशी लेने पर पुलिस को कमरे से शराब की एक बोतल और सूटकेस मिला है. महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की इगंबेरडीवा जेबो (43) के रूप में हुई. पुलिस ने एंबेसी को सूचना दी. पुलिस जांच में सामने आया कि विदेशी महिला पहले दिल्ली आई थी. वहां से सतनाम के साथ लखनऊ होटल में पहुंची.

AC कोच में सफर कर रहा था शख्स, हरकतें देख आई GRP, पूछा – ‘तुम तो..’ जवाब सुनते ही मचा हड़कंप

महिला का संबंध प्रोस्टीट्यूशन से हो सकता है. सतनाम 2 मार्च को दिल्ली से सड़क मार्ग से उसे लखनऊ लेकर आया था. 5 मार्च को वह होटल छोड़कर चला गया. महिला के पासपोर्ट से पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि 2024 में महिला सतनाम सिंह के साथ नेपाल और कई अन्य जगहों पर घूमने गई थी.

कम उम्र के भतीजे के ‘टच’ में आ गई चाची, दोनों रहने लगे साथ में, पुलिस से बोली- ‘मुझे पति से…’

इससे पहले, 2021 में लखनऊ के एक होटल में थाईलैंड की युवती की लाश मिली थी. युवती स्पा सेंटर में काम करती थी. 31 मार्च 2021 को लखनऊ आकर एक होटल में रुकी थी. अन्य लड़कियों के साथ एक किराए का कमरा ले लिया. कोरोना के चलते स्पा सेंटर बंद हुआ फिर युवती थाईलैंड वापस नहीं जा सकी थी. कोरोना के चलते वह लखनऊ में ही फंस गई. इसके बाद अपने खर्च चलाने के लिए युवती पार्टियों में जाने लगी. कोरोना संक्रमण के चलते उसकी मौत हो गई.

homeuttar-pradesh

जवान लड़के के साथ होटल में पहंची विदेशी महिला, 7 दिन घुसी रही कमरे में, फिर…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||