Image Slider

Last Updated:

Holi 2025: भारत और दुनिया के कई देशों में होली का रंग चढ़ गया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मॉरीशस, फीजी, सुरीनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी होली मनाई जा रही है.

भूल जाइए पाकिस्तान... सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला यह देश भी मनाता है होली

इन मुस्लिम देशों में भी मनाई जाती है होली

हाइलाइट्स

  • भारत के अलावा कई देशों में होली मनाई जाती है.
  • इंडोनेशिया में भी होली धूमधाम से मनाई जाती है.
  • यूएई में भारतीय प्रवासी समुदाय होली मनाते हैं.

नई दिल्ली. भारत के लोगों पर होली का रंग अब पूरी तरह से चढ़ गया है. गांव हो या शहर, घर हो या ऑफिस हर तरफ होली की धूम है. भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में भी होली का रंग चढ़ने लगा है. खासकर, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान जैसे देशों में रह रहे हिंदू होली का पर्व मना रहे हैं. मॉरीशस, फीजी और सूरीनाम जैसे देशों में भी होली का जश्न शुरू हो गया है. इसके अलावा भी जिन-जिन देशों में भारतीय हिंदू रहते हैं, उन सभी देशों में होली मनाया जा रहा है. लेकिन, बहुत कम ही लोगों को पता है कि दुनिया का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश में भी कल यानी 14 मार्च को होली मनाया जाएगा. इस देश में पाकिस्तान, ईरान और बांग्लादेश से भी ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है. इन मुस्लिम आबादी के बीच अल्पसंख्यक हिंदू शुक्रवार यानी जुमे की नमाज के दिन होली मनाएंगे.

कुछ दिन पहले तक देश और दूसरे देश में रहने वाले हिंदुओं के मन में था कि होली इस बार 14 मार्च को होगा या 15 मार्च को? लेकिन, अब कन्फ्यूजन दूर हो गया है. भारत में भी अयोध्या, संभल, मथुरा, वृंदावन में होली 14 मार्च को ही मनाई जा रही है. ऐसे में भारत के अलावा दूसरे देशों में रह रहे हिंदू भी अब होली शुक्रवार को ही मनाएंगे. होली भारत में एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, कुछ मुस्लिम देशों में भी विशेष रूप से होली उन समुदायों द्वारा मनाई जाती है जहां भारतीय या हिंदू समुदाय रहते हैं. हालांकि, होली का उत्सव मुस्लिम देशों में पारंपरिक रूप से नहीं मनाया जाता है, फिर भी कुछ देशों में इसे विशेष अवसरों पर मनाने का चलन है.

इन मुस्लिम देशों में मनाई जाती है होली

1. बांगलादेश
बांगलादेश में भारतीय मूल के हिंदू समुदाय के लोग होली बड़े धूमधाम से मनाते हैं. यह एक सार्वजनिक उत्सव का रूप ले चुका है, और यहां होली के रंग खेलना एक आम बात है. हालांकि, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद नई सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस होली को किस रुप लेते हैं, यह बाद में पता चलेगा. लेकिन, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो क्रूर व्यवहार हो रहा है, उससे इस बार होली का रंग फीका पड़ सकता है.

2. पाकिस्तान
पाकिस्तान में भी हिंदू समुदाय के लोग होली मनाते हैं. पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में जैसे सिंध और बलूचिस्तान में होली को पारंपरिक रूप से मनाया जाता है. सरकारी स्तर पर इसे कोई खास मान्यता नहीं है, लेकिन हिंदू समुदाय इसे अपनी धार्मिक परंपराओं के तहत मनाता है.

3. इंडोनेशिया
इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी है, लेकिन यहां बाली जैसे हिंदू बहुल इलाकों में होली का उत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है. बाली में होली एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाई जाती है और वहां के हिंदू समुदाय द्वारा इसे धूमधाम से मनाया जाता है.

4. मलेशिया
मलेशिया में भी हिंदू समुदाय द्वारा होली मनाई जाती है. यहां पर होली एक सार्वजनिक त्योहार बन चुका है और मलेशियाई हिंदू इसे पारंपरिक रूप से मनाते हैं.

5. यूएई (संयुक्त अरब अमीरात)
यूएई में विविधता का सम्मान किया जाता है, और यहां भारतीय हिंदू समुदाय के लोग होली मनाते हैं. यहां होली के आयोजन में भारतीय प्रवासी समुदाय और स्थानीय लोग भी शामिल होते हैं, हालांकि यह एक सीमित स्तर पर होता है.

6. सऊदी अरब 
सऊदी अरब में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय होली मनाते हैं. हालांकि, यह सार्वजनिक रूप से नहीं होता और कुछ निजी स्थानों या भारतीय दूतावासों द्वारा ही मनाया जाता है.

7. सिंगापुर
सिंगापुर में हिंदू समुदाय के लोग होली मनाते हैं. यहां हिंदू धर्म के अनुयायी होली के रंग खेलते हैं. हालांकि, यह धार्मिक उत्सव के बजाय एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में होता है.

8. फिलीपींस
फिलीपींस में भारतीय और हिंदू समुदाय के लोग होली का त्योहार मनाते हैं. यह एक छोटे स्तर पर होता है, लेकिन वहां के हिंदू समुदाय में होली एक विशेष महत्व रखता है.

इसके अलावा भी उन देशों में जहां हिंदू या भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं, वहां होली का उत्सव मनाना एक सामान्य बात है. अमेरिका, यूके, फ्रांस, इटली और दुनिया के अन्य देशों में भी होली मनाया जाता है. हालांकि, मुस्लिम समुदाय द्वारा होली का उत्सव मनाने का कोई पारंपरिक चलन नहीं है. परंतु बहुसांस्कृतिक समाजों में यह उत्सव एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान का हिस्सा बन चुका है. (Source- AI)

homenation

भूल जाइए पाकिस्तान… सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला यह देश भी मनाता है होली

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||