UP News: UP के महोबा में होलिका दहन के दिन RSS के जिला कार्यवाहक प्रमोद जी पर जानलेवा हमला हुआ. तीन दबंगों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हैं. प्रमोद जी क…और पढ़ें
Mahoba News: महोबा में आरएसएस के जिला कार्यवाहक पर जानलेवा हमला
हाइलाइट्स
- महोबा में RSS कार्यवाहक प्रमोद जी पर जानलेवा हमला.
- प्रमोद जी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया.
- पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, दो फरार.
महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में होलिका दहन वाले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक प्रमोद जी पर जानलेवा हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. बच्चों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे प्रमोद को दबंगों ने पहले जमकर पीटा, फिर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. आरएसएस के जिला कार्यवाहक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक कबरई थाना क्षेत्र के मनीषा टॉकीज के पास प्रमोद जी बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे थे, जहां तीन दबंगों ने मिलकर मारपीट के बाद चाकू से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया. हमले की सूचना के बाद बड़ी संख्या में विहिप, बजरंगदल और आरएसएस के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
दरोगा मलखान सिंह पर कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप
उधर विहिप, बजरंगदल और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने दरोगा मलखान सिंह पर ने अभद्रतापूर्ण भाषा बोलने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि दरोगा वारदात के बाद बदतमीजी कर रहे थे. फ़िलहाल होली से पहले हुई इस घटना के बाद से मौके पर माहौल तनावपूर्ण हैं.
Mahoba,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 15:05 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||