सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मेरे पास भारतीय गेंदबाजों के लिए कुछ योजनाएं हैं. मुझे लग रहा है कि मैं काफी अच्छा कर रहा हूं और उम्मीद है कि मुझे वो मौका मिलेगाण. मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा और गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव बनाऊंगा.’ वहीं दो अक्टूबर को 19 साल के हो चुके कोंस्टास को अगर ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में चुना जाता है तो वह कप्तान पैट कमिंस के बाद टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे. जिन्होंने 2011 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया और वह उस समय 18 साल और 193 दिन के थे.
35 गेंदों पर सेंचुरी… पठान का रिकॉर्ड टूटा, वनडे में टीम को 77 गेंदों पर दिलाई जीत
‘डेब्यू बड़ा सम्मान होगा’
बकौल सैम कोंस्टास, ‘पदार्पण करना बहुत बड़ा सम्मान होगा. यह सपना सच होने जैसा है. मैं भारत के खिलाफ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं चुनौती लेना चाहता हूं.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 295 रन से जीता था वहीं एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
भारत का एमसीजी में रिकॉर्ड
भारत ने मेलबर्न में अभी तक बॉक्सिंग डे पर 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे 2 में जीत मिली है जबकि 5 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस वेन्यू पर भारत के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां 14 मैच खेले जिसमें उसे 4 में जीत मिली जबकि 8 में हार का सामना करनाा पड़ा.दो टेस्ट ड्रॉ रहे .
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Jasprit Bumrah
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||