दरअसल पूरा मामला मैनपुरी जनपद का है. जहां एक पुलिसकर्मी का आरोपी के साथ बाइक पर बैठे हुए का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जो व्यक्ति बाइक चला रहा है जिसके हाथों पर हथकड़ी लगी हुई है और उसके पीछे एक खाकी वर्दीधारी बैठा हुआ है. वीडियो से पता चल रहा है कि सिपाही हथकड़ी लगाये हुए किसी आरोपी को पेशी के लिए ले जा रहा है. लेकिन सिपाही ने बाइक चलाने के लिए हड़कड़ी लगे हुए आरोपी को ही दे दी है.
किराए के घर में शादीशुदा महिला को मिला जवान लड़का, झट से टच में आए दोनों, 7 महीने बाद खुला राज
वहीं सिपाही और हथकड़ी लगाए हुए आरोपी का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है. जिसके बाद वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 18 नहीं करता. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि सीओ भोगांव को मामले की जांच सौंपी है और कहा है कि रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.
कार में बैठे कुछ लोगों ने यह वीडियो बनाया है. जिसमें दो युवकों की पीछे से अवाज आ रही है और एक शख्स कार ड्राइव कर रहा है और आगे एक महिला बैठी है. कार चला रहा शख्स वीडियो में बोल रहा है कि ये है यूपी का भोगांव, यहां पर कैदी को पकड़ते हैं और उसी से गाड़ी भी चलवाते हैं. वहीं वीडियो बना रहा शख्स पुलिस और कैदी को दिखाते हुए खूब हंस रहे हैं और कहते हैं कैदी बिना हेलमेट के चला रहा. वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Tags: Mainpuri News, UP news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 17:05 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||