Image Slider

हाइलाइट्सबुलंदशहर के बैंक ऑफ बड़ौदा शिकारपुर ब्रांच के मैनेजर को सीबीआई ने पकड़ा ब्रांच मैनेजर ने लोन पास करने के लिए चेक के सहारे एक लाख की रिश्वत ली थी एक लाख रुपए के साइंड चेक को भुनाते ही सीबीआई ने बैंक पहुंचकर रंगे हाथ पकड़ा

लखनऊ/बुलंदशहर. सीबीआई की टीम ने बुलंदशहर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा, शिकारपुर ब्रांच में छापा मारकर घूसखोर मैनेजर को गिरफ्तार किया। शिकारपुर ब्रांच के मैनेजर अंकित मलिक ने 80 लाख रुपए का लोन पास करने की एवज में एक लाख की घूस ली थी. जिसकी शिकायत सीबीआई से की गई थी. बैंक मैनेजर ने बड़े ही शातिर तरीके से चेक पर हस्ताक्षर करवाकर कस्टमर से पहले ही ले लिया. उसके बाद लोन पास कर दिया जब पैसा कस्टमर के अकाउंट में क्रेडिट हो गया तो उसने ब्लैंक चेक में अम्मोनत की एंट्री कर उसे भुना लिया.

दरअसल, सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा, शिकारपुर शाखा, बुलंदशहर के खिलाफ एक लिखित शिकायत के आधार पर 11 दिसंबर को एक मामला दर्ज किया था. इसमें आरोप शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था किउसकी पत्नी ने बैंक ऑफ बड़ौदा, शिकारपुर शाखा 80 लाख रुपए लोन के लिए आवेदन किया है. लेकिन ब्रांच मैनेजर एनीकट मलिक ने लोन स्वीकृत करने के एवज में शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की. यह भी आरोप लगाया कि आरोपी 1 लाख रुपए की रिश्वत विधिवत हस्ताक्षरित बैंक चेक के माध्यम से देने को कहा ताकि वह स्वयं रिश्वत की धनराशि निकाल सके.

यह भी पढ़ें: फंस गई निकिता सिंघानिया, तीन दिन में देना होगा जवाब, बेंगलुरु पुलिस ने घर पर किया नोटिस चस्पा

चेक भुनाते ही सीबीआई ने दबोचा
इस शिकायत के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज कर बैंक मैनेजर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। सीबीआई के कहने पर शिकायतकर्ता ने एक हस्ताक्षरित बैंक चेक ब्रांच मैनेजर को दे दिया. जैसे ही आरोपी शाखा प्रबंधक ने शिकायतकर्ता के उक्त चेक का उपयोग करके 1 लाख रुपए की रिश्वत धनराशि भुनाई, सीबीआई टीम ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से राशि बरामद कर ली.

मैनेजर के घर से मिली पिस्तौल
इसके बाद सीबीआई की टीम ने आरोपी ब्रांच मैनेजर के बुलंदशहर और दिल्ली दिल्ली स्थित आवासीय परिसरों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बुलंदशहर में उसके घर से एक पिस्तौल बरामद की गई और उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार आरोपी को गाजियाबाद के विशेष न्यायाधीश, सीबीआई, अदालत के मक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.

Tags: Bulandshahr news, CBI Raid

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||