ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 1989 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘चालबाज’ है. फिल्म में श्रीदेवी के साथ रजनीकांत, अनुपम खेर, अन्नू कपूर, कादर खान के साथ सनी देओल भी नजर आए थे. फिल्म में श्रीदेवी के डबल रोल में नजर आई थीं.
फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के एक हिट गाने के सीक्वेंस की शूटिंग का किस्सा सुनाया, जिसमें सनी देओल को डांस करना था और वो सेट से पूरे दो घंटे के लिए गायब हो गए थे औऱ सेट पर श्रीदेवी करती रह गई थीं ‘हीरो कहां है…’
कैसे शूट हुआ था ‘ना जाने कहां से…’
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में पंकज पाराशर ने इस किस्से को बयां किया. उन्होंने उन खबरों को खडंन किया, जिसमें कहा गया कि सनी फिल्म में स्क्रीन पर कम समय मिलने से परेशान थे. उन्होंने फिल्म का गाना ‘ना जाने कहां से…’ गाने की शूटिंग का वाक्या शेयर किया. डायरेक्टर ने बताया कि गाने की शूटिंग के लिए हमारे पास केवल तीन दिन थे क्योंकि हड़ताल की आशंका थी. श्रीदेवी ने उन्हें कुछ अलग ही सीन बनाने का चैलेंज दिया था, जिसके लिए उन्होंने एक स्टोरीबोर्ड तैयार किया, जिससे श्रीदेवी इम्प्रेस हो गईं, लेकिन कोरियोग्राफर सरोज खान को मुश्किल में डाल दिया.
जब डायरेक्टर ने कहा हम हीरो को नचाएंगे…
उन्होंने आगे बताया कि सरोज खान ने मुझे फोन किया और कहा, ‘मैडम खुश हैं, लेकिन अब मुझे कुछ अलग ही स्टेप्स के साथ आना होगा. लेकिन मैंने उनसे कहा कि हम सनी को नचाएंगे.’ इसके बाद हमने शूटिंग शुरू कर दी. हम सभी सेट पर बातें कर रहे थे. फिर सनी के डांस का समय आया. उसने स्टेप को देखा और कहा कि मैं बाथरूम से आता हूं और वो वह वापस ही नहीं आया. दो घंटे तक उसका कहीं पता नहीं चला. श्रीदेवी भी इंतजार कर रही थीं. झल्ला के वो भी खड़ी हुई और बोली- किधर है हीरो?
2 घंटे बाद जब सेट पर लौटे सनी
पंकज पाराशर ने बताया कि हालांकि बाद में सनी आए और उन्होंने डांस किया. मुझे आज तक नहीं पता कि वह कहां गए थे. दो घंटे तक उनका कहीं पता नहीं चला. हम सब इंतजार कर रहे थे. लेकिन उन्होंने कर दिखाया, फिर पूरी यूनिट ने ताली बजाई थी. फिल्ममेकर ने बताया था कि गाने के एक हिस्सा को श्रीदेवी ने 101 डिग्री बुखार में शूट किया था.
इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड
आपको बता दें कि सरोज खान ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि इस गाने के दौरान श्रीदेवी को 103 डिग्री बुखार था. लेकिन गाना बारीश में फिल्माया जाना था. हैरानी बात है कि ऐसे तेज बुखार में तपते हुए शरीर के साथ भी श्रीदेवी ने बारिश में इस गाने की शूटिंग की. सेट पर मेकर्स भी काफी हैरान थे. बाद में इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
Tags: Entertainment news., Sunny deol
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 14:36 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||