Image Slider

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मंडलीय अस्पताल में केजीएमयू (KGMU) और बीएचयू (BHU) की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी. यहां आसानी से मरीज अपना इलाज करा सकेंगे. मेडिकल कॉलेज के अधीन आने के बाद मंडलीय अस्पताल में सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. नेत्र विभाग को हाईटेक करने के लिए अत्याधुनिक मशीनें मंगाई गई हैं. ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप और फेंको मशीन से बेहद आसानी से मरीजों का ऑपरेशन हो सकेगा और उन्हें बड़े शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि आंख में सबसे ज्यादा मोतियाबिंद की समस्या होती है. मोतियाबिंद सहित अन्य ऑपरेशन को बेहद आसानी से करने के लिए 2 मशीनें फेंको मशीन और माइक्रोस्कोपिक विथ कैमरा को इंस्टाल किया गया है. इससे मरीजों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है.

यहीं पर केजीएमयू  (KGMU) और बीएचयू (BHU) की तर्ज पर ऑपरेशन हो सकेगा. नेत्र विभाग के डॉक्टरों को इसका पूरा श्रेय जाता है. हमारी प्रयास है कि मेडिकल कॉलेज में नेशनल लेवल का इलाज मरीजों को मिल सके.

आसानी से बदला जा सकेगा लेंस

डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक मशीन से आसानी से मरीजों का लेंस बदला जा सकेगा. बेहद कम खर्च मरीजों को इलाज हो सकेगा. खास बात यह है कि बाहर ऐसे मरीजों के ऑपरेशन के लिए 20 से 25 हजार रुपये देने पड़ते हैं. हालांकि यहां पर मोतियाबिंद का महज एक रुपए व माइनर ऑपरेशन के खर्च में लेंस भी लगाया जा सकेगा. खास बात यह है कि मशीन में कैमरे से ऑपरेशन को डिस्प्ले किया जा सकेगा. इससे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले बच्चों को जानकारी मिल सकेगी.

Tags: Hindi news, Latest Medical news, Local18, Mirzapur news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||