Image Slider





-यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह बोले सड़क व कैरिजवे का निर्माण एनएचएआई से कराएंगे

उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू होते ही अब कनेक्टिविटी पर काम तेज हो गया है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने सड़क, कैरिजवे का निर्माण एनएचएआई से कराएंगे। यमुना एक्सप्रेसवे को एयर कार्गो टर्मिनल से जोड़ने के लिए 8.25 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। यह काम एनएचएआई करेगा। साथ ही इस सड़क को कैरिजवे की चौड़ाई बढ़ा दी गई है। इसे भारी वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी।

सीईओ ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे को कार्गो टर्मिनल से जोडऩे वाली 8.25 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) करेगा। इस पर 178 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह खर्च यमुना प्राधिकरण उठाएगा। एनएचएआई ने इस सड़क के कैरिज-वे की चौड़ाई को पहले प्रस्तावित 14 मीटर से बढ़ाकर 18 मीटर कर दिया है। इससे सभी प्रकार के भारी और हल्के वाहनों की सुगम आवाजाही हो सकेगी। यह सड़क यमुना प्राधिकरण को 64 करोड़ रुपये की लागत से बनानी थी। लेकिन अब यह काम एनएचएआई को सौंप दिया गया है।

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट से उत्तर पूर्वी दिशा में फिलहाल कोई सीधा मार्ग उपलब्ध नहीं है। नई सड़क का निर्माण इस कमी को पूरा करेगा। इसे क्षेत्रीय परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी बनाया जाएगा। पूर्व में सेक्टर-29 से 75 मीटर चौड़ा मार्ग तैयार किया जाना था। हालांकि, भूमि अधिग्रहण और किसानों की समस्या के कारण इस परियोजना में देरी हो रही थी। सड़क के निर्माण से यमुना एक्सप्रेसवे और एयर कार्गो टर्मिनल के बीच सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी। भारी वाहन, कार्गो ट्रकों और यात्री वाहनों की आवाजाही में भी आसानी होगी। यह परियोजना क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

लोगों को उच्चस्तरीय सुविधा मिलेगी
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कनेक्टिविटी पर फोकस बढ़ा दिया गया है। यहां आने वाले लोगों को सुगत यातायात मिले, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क के कामों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। समय के साथ-साथ गुणवत्ता पर पूरा फोकस है। ताकि लोगों को उच्चस्तरीय सुविधा मिल सके।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||