-दिल्ली, एनसीआर व उत्तरी जोन के कुल 7 स्कूलों ने लिया हिस्सा
गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को भूकंप अभियांत्रिकी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की मेजबानी की। इसका उद्देश्य भूकम्प प्रतिरोधी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना व पर्यावरण को भूकंप के खतरों से मुक्त बनाना है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कार्यक्रम में दिल्ली, एनसीआर व उत्तरी जोन के कुल 7 स्कूलों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संचालक व निर्णायक भूकंप अभियांत्रिकी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र आईआईटी कानपुर से आए ड़ॉ शिवेश पांडे थे। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम तीन चक्रों में सम्पन्न हुआ। सभी प्रश्न विषयनिष्ठ थे। पहला चक्र भूकंप के विषय में सामान्य जानकारियों वाला था।
दूसरे चक्र में चित्रों पर आधारित प्रश्नों को पूछा गया। तीसरे व अंतिम चक्र को रोचक बनाने के लिए लक्की नंबर राउंड का प्रयोग किया गया जिसमें प्रतिभागियों से 1 से 25 के बीच की कोई संख्या पूछी गई फिर उसी संख्या का प्रश्न उनसे पूछा गया। इस प्रतियोगिता में बिरला विद्या निकेतन, पुष्प विहार दिल्ली व ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल, गुरुग्राम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। नेहरू वर्ल्ड स्कूल उपविजेता रहा तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद भाषण में स्कूल की विंग हैड मंजुला सिंह के अनुसार ”इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का पहला व मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों में भूकंप जैसी आपदाओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना व प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करना है। प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हार या जीत महत्वपूर्ण नहीं होती, ज्ञानार्जन करना महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 जनवरी को आईआईटी कानपुर में सम्पन्न होगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||