-टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प में स्वास्थ्य विभाग निभा रहा अहम भूमिका
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियों को बीमारी से मुक्त करने के लिए हर दिन लोग आगे बढ़कर अपना सहयोग दे रहें। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव के आह्वान पर जनपद के क्षय रोगियों को भावनात्मक एवं सामाजिक सहयोग के लिए साहिबाबाद के दंपति राजेश कुमार शर्मा और रीता शर्मा ने अपनी 20वो वैवाहिक वर्षगांठ पर 20 क्षय रोगियों को पोषण पोटली देकर गोद लिया। साथ ही रोगियों से अपील की कि वे टीबी की दवा समय से पूरे समय तक लें।
टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प में गाजियाबाद को अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी ताकत झोके है। अब टीबी मरीजों की बेहतर देखभाल और इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग रोगियों को गोद लेने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनू ने दंपत्ति को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को भी अपने जीवन की महत्वपूर्ण तिथियों पर ऐसे ही सामाजिक सहयोग करना चाहिए।
जिससे कि अधिक से अधिक क्षय रोगी लाभान्वित हो सकें। चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुलिका ने क्षय रोगियों से अपील किया कि वे अपने परिवारजनों की टीबी की स्क्रीनिंग अवश्य कराए और बलगम धनात्मक मरीज अपने परिजनों को टीबी से बचाव की दवा अवश्य खिलाए। जो सप्ताह में सिर्फ एक बार ही खानी होती हैं। जिसे खाने से उनको टीबी संक्रमण से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर पीपीएम को ऑर्डिनेटर दीपाली गुप्ता, कपिल, मनोज, पप्पू, महेश आदि सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||