Image Slider

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम बारिश व बूंदाबांदी से पारा गिर गया और ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। वहीं, शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। 

Trending Videos

मौसम विभाग ने सोमवार को भी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश व हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जाहिर की है। इसके साथ ही उत्तर भारत में शीतलहर तेज होने के आसार हैं। 

दिल्ली में आज सुबह भीकाजी कामा प्लेस के आस-पास ड्रोन से तस्वीर ली गई। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।और हवा में धुंध छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इलाके के आस-पास की हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में है।

एनसीआर में रविवार सुबह हल्की धूप खिली थी, पर दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद व नोएडा में देर शाम 6 से 7 बजे के बीच बारिश होने से पारा 2-3 डिग्री लुढ़क गया। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य पाकिस्तान व उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ से यह बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है। 

आज कोहरा छाए रहने का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर सोमवार सुबह और रात को धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे वाहन चालकों को दिक्कत हो सकती है।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी…

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रविवार को पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई। जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाकों में एक फुट तक हुई बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गईं।

एक्यूआई में सुधार की बढ़ी उम्मीद

  • ग्रेप की सख्त पाबंदियां हटने के बाद दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हालांकि, बारिश से इसमें सुधार की उम्मीद है
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। एक दिन पहले यानी शनिवार को एक्यूआई 233 था
  • एनसीआर के गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खराब श्रेणी में है
  • आज घना कोहरा छाए रहने का अनुमान

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है। ऐसे में कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं और एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है।

    मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में ठंड और बढ़ेगी। इससे पारा लुढ़केगा। ऐसे में आने वाले दोनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा सकता है। साथ ही, अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है।

    आया नगर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज

    आया नगर में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्र के मुताबिक सबसे कम दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पूसा में 7, लोदी रोड में 8 और रिज में 9.4 और पालम में डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

    इन इलाकों में हुई बूंदाबांदी

    आईएमडी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर, अकबर रोड, पंडारा पार्क और न्यू अशोक नगर में हल्की बारिश देखने को मिली।

    ———-

    🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

     

    Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||