Image Slider

नई दिल्ली.  परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पिछले साल उदयपुर में धूम-धाम से शादी के बंधन में बंधे थे. ये कपल अब बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार है. परिणीति चोपड़ा कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो एक राजनेता से कभी शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में राघव चड्ढा की एंट्री हुई और सबकुछ बदल गया. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने राजनेता पति राघव के साथ रजत शर्मा के टॉक शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की और इस दौरान दोनों ने अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की.

‘इश्कजादे’ एक्ट्रेस कहती हैं कि उनकी राघव चड्ढा से पहली मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन में हुई थी. वो दोनों ही वहां अपने-अपने फील्ड में अवॉर्ड लेने पहुंचे थे. एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके भाई राघव के फैन थे और उनके कहने पर ही उन्होंने राघव से मुलाकात की थी. एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘मिलने के बाद मैंने राघव को हेलो कहा और बोला कि मुंबई में मिलेंगे जिसपर उन्होंने कहा कि कल ही मिलते हैं. अगले दिन मैंने अपने 3 मेनेजर के साथ और वो अपने ऑर्गनाइजर्स के साथ ब्रेकफास्ट के लिए मिले’.

परिणीति ने राघव के बारे में किया था गूगल
वो आगे बताती हैं कि पहली ही मुलाकात में राघव उन्हें काफी पसंद आ गए थे और उन्होंने सोच लिया था कि वो उनसे ही शादी करेंगी. इस मुलाकात के बाद वापस लौट कर परिणीति ने राघव के बारे में गूगल किया था कि वो क्या करते हैं और उनकी उम्र कितनी है.

छिप-छिपकर मिलता था कपल
अपने डेटिंग पीरियड के बारे में बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि भारत लौटने के बाद उन्होंने छिपछिपकर मिलना शुरू किया था. एक्ट्रेस पंजाब में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं जिस वक्त वो कभी छिप-छिप कर गार्डन में तो कभी गुरुद्वारा में मिलते थे. कपल ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात या डेट गुरुद्वारा में हुई थी.

गुरुद्वारा में किया था शादी के लिए प्रपोज
राघव ने बताया कि वो और परिणीति दोनों ही ऐसे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं जो काभी आध्यात्मिक हैं और भगवान में काफी विश्वास करते हैं. इसी वजह से वो दोनों गुरुद्वारा में मिला करते थे. राजनेता ने एक्ट्रेस को शादी के लिए वाहेगुरु के सामने प्रपोज किया था और उसके बाद ही दोनों ने अपना रिश्ता जग-जाहिर किया था.

Tags: Parineeti chopra, Raghav Chadha

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||