प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10:15 बजे सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम उद्घाटन सत्र को संबोधित भी
उद्घाटन सत्र में देश के जाने माने उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलिगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन सत्र की शुरुआत सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से होगी। अपने स्वागत भाषण में सीएम भजनलाल शर्मा राज्य सरकार का एजेंडा और अगले 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य के बारे में बताएंगे। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सरकार ने करीब 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आने का दावा किया है।
राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल होने के लिए उद्योगपति गौतम अडाणी रविवार शाम जयपुर पहुंचे।
राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन पीएम मोदी इस मौके पर समिट में लगाई गई राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे। एक्सपो में राजस्थान पवेलियन, कंट्री पवेलियन, स्टार्टअप पवेलियन, प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों (पीएसई), प्रमुख भारतीय और वैश्विक व्यापार समूहों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी राजस्थान की अपार संभावनाओं और विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा ताकतों के बारे में जानकारी देगी। वहीं, व्यवसायों के विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने वाली राज्य की प्रगतिशील नीतियों को भी प्रदर्शित करेगी।
कंट्री सेशन और थीमैटिक सेशन होंगे तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट में कंट्री सेशंस (देश पर सेशंस) के साथ प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव, एमएसएमई कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक (किसी सब्जेक्ट से संबंधित) सत्र शामिल हैं। इन सत्रों में देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ, उद्योग और व्यापार जगत के शीर्ष अधिकारी, केंद्र और राजस्थान सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान संबंधित विषय से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों, तकनीकी परिवर्तनों और उभरते अवसरों पर चर्चा की जाएगी।
12 थीम आधारित सत्रों में महिला बिजनेसवुमन, मशीनों-औजारों और श्रम का उपयोग करके सामान बनाने की क्रिया, जल प्रबंधन, स्थिरता, सस्टेनेबल ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा, सस्टेनेबल वित्त, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन शामिल हैं।
पहले दिन मोदी के साथ प्रमुख उद्योगपति करेंगे मंच साझा उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी के साथ कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम सहित देश के कई उद्योगपति मंच साझा करेंगे। उद्घाटन सत्र में जापान के राजदूत केइची ओएनओ भी मौजूद रहेंगे।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए जयपुर सज चुका है। बड़ी चौपड़ पर अलग-अलग झंडे लगाए गए हैं।
दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी एक मंच पर आएंगे इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी कॉनक्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य दुनिया भर में फैले हुए प्रवासी राजस्थानी को एक मंच पर लाना और उनके बीच आपसी सहयोग और राजस्थानी होने की भावना को बढ़ावा देना है। इस सत्र में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के प्रति राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता और राज्य सरकार द्वारा इसके तहत किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी।
तीसरे दिन एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन समिट के तीसरे दिन 11 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन रखा गया है। इसमें एमएसएमई उद्यमियों, निवेशकों, देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ, उद्योग और व्यापार जगत के शीर्ष अधिकारी, केंद्र और राजस्थान सरकार के अधिकारी शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में इस क्षेत्र की भविष्य की चुनौतियों और तैयारी पर चर्चा होगी।
इस कॉन्क्लेव में पैनल डिस्क्शन, अनुभव साझा करने वाले सत्र होंगे और हितधारकों को नेटवर्किंग का अवसर दिया जाएगा। राजस्थान का एमएसएमई क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। यह राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में लगभग 25% का योगदान देता है।
दो दिन होंगे कल्चरल इवेंट देश-दुनिया से आए निवेशकों और मेहमानों के लिए समिट के पहले और दूसरे दिन कल्चरल इवेंट का भी आयोजन होगा। पहले दिन जयपुर की होटल रामबाग पैलेस में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की परफॉर्मेंस होगी। इस मौके पर हिस्टोरिकल राजस्थान कल्चरल पर प्रोजेक्शन मैपिंग का भी कार्यक्रम होगा।
दूसरे दिन जय महल पैलेस होटल में मेहमानों के लिए कल्चरल इवेंट आयोजित होंगे। इसमें बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति भी होगी। इसमें प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र से आने वाले 100 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
……
ये भी पढ़ें…
राइजिंग-राजस्थान से पहले साफ नहीं हुई गंदगी, पर्दा डाला:जयपुर में सड़क के दोनों तरफ कचरे के ढेर; कच्ची बस्तियों-अधूरे निर्माण को सफेद-हरे कपड़ों से ढका
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होगा। इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से निवेशक आ रहे हैं। जयपुर को स्वच्छ और सुंदर दिखाने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है। बदहाली को छुपाने के लिए पर्दा लगाया जा रहा है, ताकि दुनियाभर से आने वाले मेहमानों को जयपुर की गंदगी, कच्ची बस्तियां और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट न दिखें। (पूरी खबर पढ़ें)
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||