केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जोधपुर में BSF के राइजिंग डे परेड में शामिल हुए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि BSF ‘फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस’ के नाम से जानी जाती है। यही वजह कि सीमा से जब किसी अप्रिय घटना की सूचना आती है तो गृह मंत्री को जरा भी चिंता नहीं होती। यही भरोसा रहता है कि हमारे BSF के जवान हैं, निपट लेंगे।
अजेय भारत का विश्वास 140 करोड़ भारतवासियों के दिलों में पैदा हुआ है। इसका पूरा श्रेय सीमा पर खड़े हुए जवानों को जाता है और किसी का इस पर कोई अधिकार नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60वें स्थापना दिवस (राइजिंग डे) परेड में शामिल हुए। उनके सामने जवानों, श्वान टीम ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।
इससे पहले गृह मंत्री को सुबह ठीक 11 बजे BSF की जीप में एसटीसी स्थित परेड ग्राउंड के मुख्य मंच तक लाया गया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। परेड से पहले BSF विंग के स्वदेशी हेलिकॉप्टर ध्रुव ने आसमान से सुरक्षा का जायजा लिया।
उधर, BSF का कार्यक्रम पूरा होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह सर्किट हाउस जोधपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे।
फोटो में देखिए स्थापना दिवस समारोह…
BSF के श्वान टीम के सदस्य ने गृह मंत्री अमित शाह को कुछ इस तरह सलामी देने के बाद स्वागत किया।
स्थापना दिवस परेड के बाद बीएसएफ के जवानों ने ऊंट पर योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साथ ही, श्वानों की टीम ने जवानों की मदद कर नक्सलियों को पकड़वाने में मदद करने का प्रदर्शन किया।
बीएसएफ की टीम भवानी में महिला जवानों ने ईगल फॉर्मेशन बनाई।
जोधपुर में स्थापना दिवस पर BSF जवानों ने कई हैरतंगेज करतब दिखाए।
जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस परेड में ऊंट पर कुछ इस तरह जवानों ने करतब दिखाए।
टीम सीमा भवानी की ओर से कार्यक्रम में अलग-अलग बनाई गई। इस दौरान बाइक पर हॉर्स, ईगल, एरेबिक, चेयर, लेडर और अभिनंदन फॉर्मेशन बनाई।
स्थापना दिवस समारोह में सबसे पहले ऊंटों पर BSF के जवानों ने साहसिक कार्यों का प्रदर्शन किया। इसमें रेगिस्तान में तस्करों का पीछा करने, क्रॉस कंट्री रोलिंग, औचक निरीक्षण करके दिखाया।
रविवार को जोधपुर में हुए BSF के स्थापना दिवस परेड में ऊंटों का हथियारबंद दस्ता भी शामिल हुआ।
BSF के स्थापना समारोह में एयर विंग की झांकी ने लोगों का ध्यान खींचा।
परेड के दौरान BSF की विभिन्न कार्यशालाओं, प्रशिक्षण और स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस लाइव झांकी के अंतर्गत BSF के आत्मनिर्भर भारत के एक कदम को दर्शाया गया है।
BSF की ओर से अलग-अलग यूनिट की झांकियां निकाली जा रही हैं। इसमें शांति दूत के नाम से बनी आंसू गैस यूनिट की लाइव झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||