Image Slider

अमरोहा. उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला की पुलिस में 13 साल पहले 2011 में नौकरी लगी थी और फिर साल 2015 में उसकी शादी हुई. शादी के बाद से ही महिला पति से दूर-दूर रहने लगी और दोनों में काफी लड़ाईयां होने लगीं. समय बीतता गया और फिर दो बेटियां हुईं. लड़ाई के चलते एक बेटी महिला सिपाही के साथ रहती थी और दूसरी बेटी पति के पास. वहीं अब जब लड़ाई हद से ज्यादा बढ़ गई और महिला ने अपने पति को पीटकर जब घर से ही निकाल दिया तो शख्स ने सबसे मामला शेयर किया और पुलिस से मदद मांगी है.

दरअसल, यह मामला यूपी के अमरोहा से सामने आया है. जहा पुरुष नहीं बल्कि महिला अपने पति को प्रताड़ित कर रही है. जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही ने अपने पति को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया. महिला यूपी पुलिस में सिपाही है. महिला सिपाही की दो बेटियां हैं. एक बेटी पति के साथ रहती है और दूसरी बेटी महिला के साथ रहती है. यह आरोप पति ने अपनी पत्नी पर लगाया है.

क्या लड़की के प्यार में पागल है सांप? 5 साल में काट चुका 11 बार, डॉक्टर ने सुलझाई सच और झूठ की पहेली

बता दें कि महिला ने पति पर दबाव बनाकर पहले उससे मुरादाबाद की बुद्धि बिहार कॉलोनी में मकान बनवा लिया मकान बनने के बाद महिला सिपाही के तेवर बदल गए उसने मकान अपने नाम कराकर पति को घर से निकाल दिया पीड़ित पति ने सिपाही पत्नी पर मारपीट करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला सिपाही ने जेठ पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया.

शादी होते ही सुबह दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंची दुल्हन, बोली- मेरा दुल्हा मुझे…, सुनते ही गुस्साए दरोगा

पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पत्नी बरेली में बेटी के साथ रहती है नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी क्षेत्र के ही एक गांव निवासी महिला सिपाही संग हुई थी. महिला सिपाही की वर्तमान में तैनाती बरेली जिले में है शादी के बाद दो बच्चे हुए एक बेटी पत्नी के तो दूसरी पति के पास रहती है.

1300 km दूर से आ रहे ट्र्क को पुलिस ने रोका, अंदर झाकते ही दिखा कुछ ऐसा, झट से भागे अफसर

आरोप है कि महिला सिपाही ने पति पर दबाव बनाकर मुरादाबाद की बुद्धि बिहार कॉलोनी में मकान बनवा लिया और उसे अपने नाम करा लिया. बाद में पति को घर से निकाल दिया इतना ही नहीं बाद में जेठ पर दुष्कर्म, तो सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करा दिया. आरोप है कि बीती पांच दिसंबर को घर पहुंची.

Tags: Moradabad News, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||