नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना इलाके में दिल को दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक और उस पर सवार शख्स बस के नीचे फंस गए. उसके बावजूद चालक ने बस रोकी नहीं और उसे दौड़ाता रहा. बस चालक बाइक और शख्स को करीब पांच सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. बाद में बस छोड़कर फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वह अपनी सास को ससुराल छोड़कर वापस अपने गांव जा रहा था. मृतक के छह बच्चे हैं.
पुलिस के अनुसार इस खौफनाक हादसे का शिकार हुआ शख्स मदनलाल बैरवा खेड़ला गांव का रहने वाला था. वह शनिवार शाम को अपनी सास को ससुराल अलवर छोड़ने गया था. मदनलाल अपनी सास को अलवर छोड़कर वापस गांव खेड़ला जा रहा था. उसी दौरान मालाखेड़ा इलाके में सोहनपुर पुलिया के पास एक बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक और मदनलाल बस की नीचे फंस गए. फिर भी चालक तेज गति से बस को भगाता रहा.
करीब पांच सौ मीटर तक बस के साथ घसीटता हुआ गया
करीब पांच सौ मीटर तक दोनों को घसीटने के बाद चालक बस रोककर वहां से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर मालाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मदनलाल और उसकी बाइक को बस से निकाला. लेकिन तब तक मदनलाल दम तोड़ चुका था. बाद में मदनलाल के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
मदन लाल प्राइवेट कंपनी में बीमा एजेंट था
इस संबंध में मदनलाल के बड़े भाई नंद किशोर बैरवा ने केस दर्ज करवाया है. उसने बताया कि मदनलाल प्राइवेट कंपनी में बीमा एजेंट था. उसके 5 बेटियां और एक बेटा है. इस हादसे के बाद गांव में शोक छा गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस खौफनाक हादसे में छह बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. हादसे के बाद मदनलाल का परिवार सदमे में आ गया है. ग्रामीण उनको ढांढस बंधाने में लगे हैं लेकिन उनकी रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||