Image Slider

पीलीभीत : कई लोग ऐसे होते हैं जो बागवानी का शौक रखते हैं और अपने घरों में खाली पड़ी जगह या बालकनी में पौधों को उगाते है. लेकिन अधिकांश लोग पौधों को केवल घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए ही लगाते हैं. लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं. जो न केवल देखने में सुंदर होते हैं साथ ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. ऐसा ही एक पौधा है वेल्ड ग्रेप, जिसे हिंदी में हड़जोड़ व अस्थिसंहार भी कहते हैं.

मामूली सी घास की तरह नजर आने वाली हड़जोड़ अपने आप में बेहद गुणकारी और नायाब है. यह घास न केवल आपके घर को सुंदर बनाने में मदद करेगी बल्कि छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के इलाज में खर्च होने वाले हजारों रुपयों की बचत में करेगी . दरअसल अधिकांश लोग हड़जोड़ (अस्थिसंहार) को केवल हड्डियों को जोड़ने के इस्तेमाल आने वाले पौधों के रूप में देखते हैं. लेकिन यह 1-2 नहीं बल्कि कई रोगों में संजीवनी बूटी साबित होती है.

इन रोगों के इलाज में कारगर
वेल्ड ग्रेप (हड़जोड़) के औषधीय गुणों पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत के वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. आदित्य पांडे ने बताया कि भारत में आदिकाल से ही प्राकृतिक संसाधनों से चिकित्सा की जा रही है. अगर हड़जोड़ की बात करें तो यह बेहद गुणकारी है. अधिकांश लोग इसके नाम के चलते इसे केवल हड्डी के लिए ही लाभकारी मानते हैं. लेकिन यह न केवल हड्डी बल्कि पेट के रोग, पाइल्स, अस्थमा, अल्सर, ल्यूकोरिया जैसे तमाम रोगों में लाभदायी होता है.

ऐसे करें इस्तेमाल
अस्थमा की शिकायत में इस पौधे का 5-10 मिली रस गुनगुना कर पीने से लाभ मिलता है. वहीं पेट की शिकायतों में इसके रस को शहद में मिलाकर सेवन करना चाहिए. वहीं हड्डी जोड़ने के लिए इसका लेप तो लगाया ही जा सकता है. लेकिन इसे देशी घी या फिर इसके चूर्ण को दूध में मिलाकर पीने से भी फायदा मिलता है.

Tags: Health News, Life18, Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||