Image Slider

UPSC NDA, NA 2025 Notification: 12वीं पास करने के बाद भारतीय सेना में ऑफिसर बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना एकडेमी (NA) परीक्षा 1, 2025 के लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

UPSC NDA, NA 2025 नोटिफिकेशन के लिए संभावित डेट
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 11 दिसंबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2024
परीक्षा तिथि: 13 अप्रैल 2025
यह संभावित शेड्यूल संयुक्त रक्षा सेवा (CDS 1) परीक्षा, 2025 पर भी लागू होगा. हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तिथियों की पुष्टि के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करें.

सेना में ऐसे बनेंगे ऑफिसर
UPSC हर साल NDA और NA के लिए दो बार प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षा में निम्नलिखित फेज से गुजरना होगा.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
सेवा चयन बोर्ड (SSB) के जरिए इंटरव्यू
लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस इंटरव्यू में इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट किया जाएगा.

क्या होगा एग्जाम फॉर्मेट
लिखित परीक्षा
गणित: 300 अंक (150 मिनट)
सामान्य योग्यता परीक्षण (GAT): 600 अंक (150 मिनट)
एसएसबी इंटरव्यू
कुल अंक: 900

इसमें दो चरण होते हैं, जिसमें केवल पहले चरण को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार ही दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं. वायुसेना कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटरीकृत पायलट चयन प्रणाली (CPSS) में भी योग्यता प्राप्त करनी होगी.

UPSC NDA, NA 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
“ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें और ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)’ के विकल्प पर जाएं.
नए यूजर के लिए पंजीकरण पूरा करें.
लॉगिन करें और परीक्षा का चयन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और शुल्क जमा करें.
फॉर्म जमा करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें…
केंद्रीय विद्यालय में ASO की कितनी होती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं? जानें क्या करना होता है काम
बिहार बोर्ड टॉपर्स इनाम राशि में बढ़ोतरी, अब मिलेंगे दोगुने पैसे, जानें तमाम डिटेल

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, UPSC

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||