रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस समय एडिलेड टेस्ट मैच में कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कहा, ‘मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जितनी जल्दी यहां पहुंचेंगे, भारत के लिए उतना ही बेहतर होगा. वह बहुत सारे घरेलू मैच खेल रहे हैं’ जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे हों और अन्य गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर दबाव देख सकते हैं. बुमराह पर बहुत दबाव है.’
चोट से उबरने के बाद 7 मैच खेल चुके हैं शमी
चोट से उबरने के बाद घरेलू टी20 प्रतियोगिता में बंगाल के लिए सात मैच खेल चुके अनुभवी तेज गेंदबाज शमी के लिए सब कुछ ठीक चल रहा है. शमी छोटे स्पैल में गेंदबाजी के दौरान लय और नियंत्रण हासिल करते दिखे. वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अधिकारियों और एक राष्ट्रीय चयनकर्ता की कड़ी निगरानी में वापसी कर रहे हैं. हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान ने 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए शमी को जल्दबाजी में शामिल नहीं करने की चेतावनी भी दी.
मेलबर्न-सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं शमी
शास्त्री (62 वर्ष) ने कहा, ‘ब्रिस्बेन शायद बहुत जल्दी हो, लेकिन मेलबर्न और सिडनी के लिए निश्चित रूप से शमी उपलब्ध हो सकते हैं.’ शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सफल प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 मैचों में 44 विकेट लिए हैं जिनमें से 31 विकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आठ टेस्ट मैचों में लिए हैं.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Ravi shastri
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||