ज्वलर के परिवार को धमकाता फर्जी ED अफसर।
गुजरात के गांधीधाम में फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने ज्वेलर की दुकान और घर पर छापेमारी की। इस दौरान 22.25 लाख रुपए नकद और आभूषण चुरा लिए। इस घटना का वीडियो शनिवार(7 दिसंबर) को सामने आया है। इसमें नकली अधिकारी ज्वेलर के परिवार को नकली कार्ड द
यह घटना 2 दिसंबर की है। आरोपियों ने शहर की ज्वेलरी शॉप राधिका ज्वैलर्स पर छापामारी की। इन्होंने खुद को ED की टीम बताया था। इस दौरान नकदी और जेवर चुरा लिए। ज्वेलर ने बाद में पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने जांच की। पता चला कि ED ने कोई छापामारी नहीं की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई।
इसके बाद भरत मोरवाडिया, देवायत खाचर, अब्दुलसत्तार मंजोथी, हितेश ठक्कर, विनोद चूडासमा, यूजीन डेविड, आशीष मिश्रा, चंद्रराज नायर, अजय दुबे, अमित मेहता, उनकी पत्नी निशा मेहता और शैलेंद्र देसाई को गिरफ्तार किया गया।
इनसे 22.27 लाख रुपए के सोने के आभूषण और तीन कारें जब्त की गई हैं।
साजिश में शामिल विपिन शर्मा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
भरत का आइडिया
गांधीधाम निवासी भरत को राधिका ज्वैलर्स पर इस तरह की छापेमारी करने का आइडिया आया। उसने अपने सहयोगी खाचर को बताया कि आयकर विभाग ने करीब छह साल पहले इस ज्वैलर्स पर छापा मारा था और बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण जब्त किए थे। राधिका ज्वैलर्स के मालिकों के पास अभी भी 100 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके बाद साजिश में मंजोथी, हितेश ठक्कर और विनोद चूडासमा को इसमें शामिल किया गया।
ये सभी 15 दिन पहले आदिपुर कस्बे में एक चाय की दुकान पर मिले थे और ED अधिकारी बनकर फर्म पर छापा मारने की योजना तैयार की थी। इसके बाद चूड़ासमा ने मिश्रा से मदद मांगी। उसने अहमदाबाद निवासी नायर, अमित, निशा, विपिन शर्मा और शैलेंद्र देसाई को भी वारदात में शामिल किया, जो अहमदाबाद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अनुवादक के रूप में काम करते हैं।
अधिकारी ने कहा, इसके बाद देसाई ने अंकित तिवारी नामक ED अधिकारी का फर्जी पहचान पत्र तैयार किया। देसाई, मिश्रा, नायर, दुबे, अमित मेहता, निशा मेहता और विपिन शर्मा की छापेमारी टीम 2 दिसंबर को ज्वैलर के शोरूम और घर पहुंची। फर्जी छापेमारी के दौरान निशा मेहता ने 25.25 लाख रुपए की नकदी और आभूषण चुरा लिए।
एक आरोपी पत्रकार
इनमें अब्दुलसत्तार मंजोथी खुद को पत्रकार बताता है। इसके खिलाफ जामनगर जिले के पंचकोशी पुलिस स्टेशन में रंगदारी के साथ हत्या और भुज सिटी पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा चुका है। ————————– ये खबर भी पढ़ें:
गुजरात में फर्जी ED टीम ने ज्वेलर को लूटा:12 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, 22 लाख रुपए और जेवर बरामद
गुजरात के गांधीधाम में फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने ज्वेलर की दुकान और घर पर छापेमारी की। इस दौरान 22.25 लाख रुपए नकद और आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||